ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, सीएम योगी कागजों पर योजनाओं को लागू करने का गोरखधंधा करते हैं - सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
gorakhpur, गोरखपुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, सीएम योगी कागज पर योजनों को लागू करने का गोरखधंधा करते हैं, मेट्रो अब तक क्यों नहीं चली
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 5:01 PM IST

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योजनाओं को लागू करने का सिर्फ कागजों पर गोरखधंधा करते हैं. उनकी योजनाएं अगर धरातल पर उतरती तो गोरखपुर में अब तक मेट्रो ट्रेन चलती हुई दिखाई देती. यह योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसकी उन्होंने बहुत जोश खरोश के साथ घोषणा की थी लेकिन आज तक इस योजना पर अमल भी नहीं हो पाया. अखिलेश यादव संतकबीरनगर और देवरिया में प्रमुख रूप से जनसभा करने के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट पर रविवार को उतरे थे, जहां से इन जिलों को जाने से पहले वह अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले कि, नगर निकाय चुनाव में योगी सरकार की असफलताओं को कार्यकर्ता जनता के बीच ले जाने का कार्य करें सफलता जरूर मिलेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है. आपने पहले भी दिल्ली लखनऊ की सरकार देखी है. बरसात में गोरखपुर में गाड़ी नहीं नाव चलती है. सड़क नीची है, नाली ऊपर है. पानी कहां से निकलेगा. जो सरकार नाले ना बना पाई हो उसके पक्ष में मतदान कैसे होगा?

गोरखपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश का जोरदार स्वागत किया गया. नंदानगर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है सीएम मेट्रो को अगर समझते तो मेट्रो से सभी लोग चल रहे होते. नालियां साफ नहीं हो पा रही है. यह लोग रोज नए नए मुद्दे उठाकर हिंदू-मुस्लिम की खाई पैदा करते हैं. मुख्यमंत्री अपने मुकदमे वापस नहीं लेते तो उनकी सूची सबसे बड़ी थी. देश कानून संविधान से चले इसका संदेश जाना चाहिए. इस चुनाव का संदेश 2024 का संदेश होगा.

यह चुनाव जीतना है. निषाद समाज के लोग कहते हैं मठ हमारा है. आप लोग निषाद समाज की महापौर बना सकते हैं. सपा ने पहले भी यहां निषाद समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर जिताया था. गोरखपुर के बड़े कारखाने पर छापा दिल्ली वालों ने मारा है. प्रधानमंत्री आवास के पास उनके वाईफाई का इस्तेमाल करने वाले पर छापा यूपी वालों ने मारा. दिल्ली वाले यूपी पर छापा मार रहे हैं, यूपी वाले दिल्ली पर छापा मार रहे हैं. कहीं डबल इंजन टकरा तो नहीं रहे हैं? दिल्ली के पास बहुत सी संस्थाएं होने के बावजूद यूपी के लोग दिल्ली में छापा मार रहे हैं. यूपी में डीजीपी परमानेंट नहीं है. सपा सरकार होती तो लोग सवाल उठाते, जो सरकार डीजीपी न पोस्ट कर पाए उससे कमजोर कोई सरकार नहीं हो सकती.

वह बोले कि सरकार झूठ बोलती है कि सौ में 4 बेरोजगार हैं. यह कोई कैसे मान सकता है नौजवानों के पास नौकरी और काम नहीं है. 46 में 56 की पढ़ाई से सभी ने उनकी पढ़ाई का स्तर जान लिया है. पिछड़े दलितों को बदनाम करते हैं. बिजली का भी बिल ज्यादा है. मीटर तेज चल रहा है. नए मीटर ज्यादा तेज चल रहे हैं. बिजली इन्होंने आज तक नहीं बनाई. बिजली कारखाने का नाम आज तक नहीं ले पाए. इस सरकार से सभी जाति धर्म के लोग परेशान हैं. जातीय जनगणना की मांग हम करते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की चिंता करते थे, लेकिन लिंक एक्सप्रेस में जुड़ता तो हम सभी को फायदा होता.

90 किलोमीटर सड़क 5000 करोड़ में बन रही है. यह कौन सा हिसाब किताब है. इस सरकार में विकास नहीं हो पा रहा है. फोरलेन समाजवादियों की देन है. एम्स की जमीन समाजवादी सरकार ने दिया था. सीएम को ऊंचाई से डर लगता है इसीलिए, मेडिकल कॉलेज बाल रोग संस्थान की 4 फ्लोर की ऊंचाई कम कर दिया गया. गोरखपुर सहित प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. एम्स में भी दवाई नहीं मिल पा रही है. एक ट्रिलियन इकोनामी का दावा करते हैं सीएम. झूठ को सच बताने के लिए भाजपा ने 200 करोड़ रुपए खर्च किया है.

ये भी पढ़ेंः फैसला सुनाते वक्त जज बोले-मुख्तार को अपराधी बनाने में अफजाल का बड़ा हाथ, नहीं निभाया बड़े भाई का फर्ज

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योजनाओं को लागू करने का सिर्फ कागजों पर गोरखधंधा करते हैं. उनकी योजनाएं अगर धरातल पर उतरती तो गोरखपुर में अब तक मेट्रो ट्रेन चलती हुई दिखाई देती. यह योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसकी उन्होंने बहुत जोश खरोश के साथ घोषणा की थी लेकिन आज तक इस योजना पर अमल भी नहीं हो पाया. अखिलेश यादव संतकबीरनगर और देवरिया में प्रमुख रूप से जनसभा करने के लिए गोरखपुर एयरपोर्ट पर रविवार को उतरे थे, जहां से इन जिलों को जाने से पहले वह अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले कि, नगर निकाय चुनाव में योगी सरकार की असफलताओं को कार्यकर्ता जनता के बीच ले जाने का कार्य करें सफलता जरूर मिलेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है. आपने पहले भी दिल्ली लखनऊ की सरकार देखी है. बरसात में गोरखपुर में गाड़ी नहीं नाव चलती है. सड़क नीची है, नाली ऊपर है. पानी कहां से निकलेगा. जो सरकार नाले ना बना पाई हो उसके पक्ष में मतदान कैसे होगा?

गोरखपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश का जोरदार स्वागत किया गया. नंदानगर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे लगता है सीएम मेट्रो को अगर समझते तो मेट्रो से सभी लोग चल रहे होते. नालियां साफ नहीं हो पा रही है. यह लोग रोज नए नए मुद्दे उठाकर हिंदू-मुस्लिम की खाई पैदा करते हैं. मुख्यमंत्री अपने मुकदमे वापस नहीं लेते तो उनकी सूची सबसे बड़ी थी. देश कानून संविधान से चले इसका संदेश जाना चाहिए. इस चुनाव का संदेश 2024 का संदेश होगा.

यह चुनाव जीतना है. निषाद समाज के लोग कहते हैं मठ हमारा है. आप लोग निषाद समाज की महापौर बना सकते हैं. सपा ने पहले भी यहां निषाद समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर जिताया था. गोरखपुर के बड़े कारखाने पर छापा दिल्ली वालों ने मारा है. प्रधानमंत्री आवास के पास उनके वाईफाई का इस्तेमाल करने वाले पर छापा यूपी वालों ने मारा. दिल्ली वाले यूपी पर छापा मार रहे हैं, यूपी वाले दिल्ली पर छापा मार रहे हैं. कहीं डबल इंजन टकरा तो नहीं रहे हैं? दिल्ली के पास बहुत सी संस्थाएं होने के बावजूद यूपी के लोग दिल्ली में छापा मार रहे हैं. यूपी में डीजीपी परमानेंट नहीं है. सपा सरकार होती तो लोग सवाल उठाते, जो सरकार डीजीपी न पोस्ट कर पाए उससे कमजोर कोई सरकार नहीं हो सकती.

वह बोले कि सरकार झूठ बोलती है कि सौ में 4 बेरोजगार हैं. यह कोई कैसे मान सकता है नौजवानों के पास नौकरी और काम नहीं है. 46 में 56 की पढ़ाई से सभी ने उनकी पढ़ाई का स्तर जान लिया है. पिछड़े दलितों को बदनाम करते हैं. बिजली का भी बिल ज्यादा है. मीटर तेज चल रहा है. नए मीटर ज्यादा तेज चल रहे हैं. बिजली इन्होंने आज तक नहीं बनाई. बिजली कारखाने का नाम आज तक नहीं ले पाए. इस सरकार से सभी जाति धर्म के लोग परेशान हैं. जातीय जनगणना की मांग हम करते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की चिंता करते थे, लेकिन लिंक एक्सप्रेस में जुड़ता तो हम सभी को फायदा होता.

90 किलोमीटर सड़क 5000 करोड़ में बन रही है. यह कौन सा हिसाब किताब है. इस सरकार में विकास नहीं हो पा रहा है. फोरलेन समाजवादियों की देन है. एम्स की जमीन समाजवादी सरकार ने दिया था. सीएम को ऊंचाई से डर लगता है इसीलिए, मेडिकल कॉलेज बाल रोग संस्थान की 4 फ्लोर की ऊंचाई कम कर दिया गया. गोरखपुर सहित प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. एम्स में भी दवाई नहीं मिल पा रही है. एक ट्रिलियन इकोनामी का दावा करते हैं सीएम. झूठ को सच बताने के लिए भाजपा ने 200 करोड़ रुपए खर्च किया है.

ये भी पढ़ेंः फैसला सुनाते वक्त जज बोले-मुख्तार को अपराधी बनाने में अफजाल का बड़ा हाथ, नहीं निभाया बड़े भाई का फर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.