गोरखपुर: जनपद में 22 साल के NIIT के छात्र की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र के पिता अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे, उसी समय हादसा हो गया.
- गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के रामपुर का मामला.
- छात्र पटना में एनआईआईटी इलेक्ट्रॉनिक के तीसरे वर्ष में था.
- छात्र 2 दिन पहले गोरखपुर घर पर आया था.
- रात में छात्र के पिता अपनी बंदूक साफ कर रहे थे.
- बंदूक साफ करते हुए चली गोली से छात्र को गोली लगी.
- इस घटना के बाद परिजन तुरंत लड़के को जिला अस्पताल लेकर गए.
- जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र चुनाव: नामांकन दाखिल करने से पहले आदित्य का रोड शो
हम लोग मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि बंदूक साफ करने के दौरान गोली लगी है. घर वालों का भी कहना है कि बंदूक साफ करने के दौरान ही गोली लगी है. हम लोग जांच कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आगे पीएम के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके बाद उसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. कौस्तुभम, एसपी सिटी