गोरखपुर: जनपद में ब्रांडेड कंपनी का नकली प्रोडक्ट बेचने वाले जालसाजों को कोतवाली पुलिस की सहायता से क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 99 नकली ईयरफोन, पांच यूएसबी केबल और 44 एडाप्टर भी बरामद किया है . कंपनी की एसेसरीज की बिक्री पर असर पड़ा तो कंपनी ने जांच कराई और मामले का पर्दाफाश हुआ.
नकली समान का भंडाफोड़:
- संबंधित कंपनी की ओर से नकली मोबाइल फोन एसेसरीज बेचे जाने की शिकायत मिली थी.
- एसेसरीज को सस्ते में खरीद कर ब्रांडेड दामों पर बेचते थे.
- मोबाइल एसेसरीज की सात दुकानों पर पुलिस ने की कार्रवाई, एक आरोपी भागा.
ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचकर मोटी कमाई करने वाले छह अभियुक्तों को कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.उनके पास से भारी मात्रा में यूएसबी व एयर फोन बरामद किया गया है.आगे भी असली के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
अशोक कुमार वर्मा ,एस पी क्राइम