गोरखपुरः सिख समुदाय ने अपने 10वें गुरु गोविंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाश उत्सव पर शोभायात्रा निकाली. यह शोभायात्रा मोहद्दीपुर गुरुद्वारे से चलकर जटाशंकर गुरुद्वारा तक पहुंची. शोभायात्रा को बड़े ही धूमधाम से निकाला गया. इस दौरान बैंड-बाजे की धुन पर थिरकते हुए सिख सेवकों ने कई प्रकार के प्रदर्शन किए. प्रदर्शन कर रहे सिख सेवकों ने मनोरंजन और शौर्य प्रदर्शन करने वाले कई करतब दिखाए.
इसे भी पढ़ेंः सुरक्षा तोड़कर प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचा समर्थक
353वें प्रकाश उत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई
- सिख धर्म के 10वें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 353वां प्रकाश उत्सव शनिवार को मनाया गया.
- प्रकाश उत्सव में सिख समुदाय के कई धर्मगुरु पंजाब प्रांत से भी आए हुए थे.
- सिख सेवकों का जत्था मोहदीपुर गुरुद्वारे से निकलकर अपना करतब दिखाता हुआ जटाशंकर गुरुद्वारे पहुंचा.