ETV Bharat / state

गोरखपुरः धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव, चुनरी यात्रा के साथ किया गया मंगलपाठ - gorakhpur today latest news

यूपी के गोरखपुर में मां शाकंभरी का जन्मोत्सव मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया. विशाल चुनरी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा मंगल पाठ किया गया. छप्पन भोग भी लगाया गया.

etv bharat
धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 6:41 AM IST

गोरखपुरः जनपद के पिपराइच उपनगर में मारवाड़ी समाज की ओर से दुर्गा स्वरूप कुल देवी मां शाकंभरी का जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह देवी के पूजन आरती के बाद विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई. नृत्य नाटिका में देवी-देवताओं के अनेक रूपों की झांकियां निकाली गई. अन्त में छप्पन भोग के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.

धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव
शोभा यात्रा उपनगर पंचायत के रामलीला मैदान स्थित शाकंभरी मंदिर से जयकारे के साथ निकाली गई. शोभा यात्रा में भक्त मां की चुनरी लेकर थाना रोड से मुख्य बाजार होते हुए माई जी की कुटिया मंदिर पहुंचे. इसके बाद शोभा यात्रा पुनः बाई पास रोड होते हुए रामलीला मैदान में समारोह स्थल पर वापस पहुंचीं. इस दौरान मारवाड़ी समाज की भजन और मंगलपाठ गायिका संगीता सिंहांनिया के साथ नगर की महिलाओं ने सस्वर मंगलपाठ कर सबको भक्ति सागर मे झूमने पर विवश कर दिया.यह भी पढ़ें: राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ ने समस्यों को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात

संगीतमयी भजनों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इस बीच भजनों पर आधारित निकाली गयी झांकियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. झांकी में देवी माता के तीनों रूप, शेर पर मां की सवारी आदि झांकी को काफी सराहना मिली. इस अवसर मंदिर के महंत पं. शिव कुमार जोशी ने मां को छप्पन भोग में फल मूल और ब्यजंनों का भोग लगाया. इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया.

गोरखपुरः जनपद के पिपराइच उपनगर में मारवाड़ी समाज की ओर से दुर्गा स्वरूप कुल देवी मां शाकंभरी का जन्मोत्सव श्रद्धा-भक्ति के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सुबह देवी के पूजन आरती के बाद विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई. नृत्य नाटिका में देवी-देवताओं के अनेक रूपों की झांकियां निकाली गई. अन्त में छप्पन भोग के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.

धूमधाम से मनाया गया मां शाकंभरी का जन्मोत्सव
शोभा यात्रा उपनगर पंचायत के रामलीला मैदान स्थित शाकंभरी मंदिर से जयकारे के साथ निकाली गई. शोभा यात्रा में भक्त मां की चुनरी लेकर थाना रोड से मुख्य बाजार होते हुए माई जी की कुटिया मंदिर पहुंचे. इसके बाद शोभा यात्रा पुनः बाई पास रोड होते हुए रामलीला मैदान में समारोह स्थल पर वापस पहुंचीं. इस दौरान मारवाड़ी समाज की भजन और मंगलपाठ गायिका संगीता सिंहांनिया के साथ नगर की महिलाओं ने सस्वर मंगलपाठ कर सबको भक्ति सागर मे झूमने पर विवश कर दिया.यह भी पढ़ें: राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ ने समस्यों को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात

संगीतमयी भजनों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. इस बीच भजनों पर आधारित निकाली गयी झांकियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. झांकी में देवी माता के तीनों रूप, शेर पर मां की सवारी आदि झांकी को काफी सराहना मिली. इस अवसर मंदिर के महंत पं. शिव कुमार जोशी ने मां को छप्पन भोग में फल मूल और ब्यजंनों का भोग लगाया. इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया.

Intro:गोरखपुर के पिपराइच में मां शाकाम्भरी जन्मोत्सव मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया गया. चुनरी झांकी का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा मंगल पाठ में. परिवर्तित हो गया. अन्त छप्पन भोग भी लगाया गया.


पिपराइच गोरखपुरः जनपद के पिपराइच उपनगर में मारवाड़ी समाज द्वारा दुर्गा स्वरूप कुल देबी मां भगवती शाकंभरी देवी का जन्मोत्सव श्रद्धा ,व भक्ति भाव से मनाया गया. समाज की महिलाओं ने सुबह देबी के पूजन आरती के साथ रामलीला मैदान में स्थित शाकंभरी विशाल चुनरी यात्रा निकाली. महिलाओं के समूह ने गान और जयकारे लगाए. नृत्य नाटिका में देबी देवताओं के अनेक रुपों की झांकियां निकाली गई. अन्त में छप्पन भोग के बाद महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. आचार्य बासुदेव शर्मा के बैदिक मत्रोंचार के साथ यजमान मुरारी लाल रामरायका ने सपत्निक मां शाकम्भरी देवी का पूजन आरती किया फिर विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई.Body:
$निकाली गई शोभायात्रा$

शोभा यात्रा उपनगर पंचायत के रामलीला मैदान स्थित शाकंभरी मंदिर से जयकारे के साथ निकला भक्त मां की चुनरी जुलूस लेकर थाना रोड, मुख्य बाजार होते हुए माई जी की कुटिया मंदिर तक पहुंचा. पुनः बाई पास रोड होते हुए पुनः रामलीला मैदान में समारोह स्थल पर वापस हुआ. मां शक शाकाम्भरी का चुनरी यात्रा मंगल पाठ मे परिवर्तित हो गया. गोरखपुर महानगर वहां पहूंचे मारवाड़ी समाज की भजन व मंगलपाठ गायिका संगीता सिंहांनिया, व रेखा चिरानिया के साथ नगर की महिलाओं ने सस्वर मंगलपाठ कर सबको भक्ति सागर मे झूमने पर विवश कर दिया.

$भक्तों उठाया संगीत मय भजनों का आनन्द$

इनके संगीत मयी भजनों का सिलसिला देरशाम तक चलता रहा जिसमें जगदम्बा भवानी आयी मोरे अंगना ठुमक ठुमक बाजे माई क पजनिया, बघवा सवार मैया करे रखवरिया आदि भजनों पर दर्शक दीर्घा नाचने को मजबूर हो गए. इस बीच भजनों पर आधारित निकाली गयी झांकियां दर्शकों को भाव विभोर करने पर विवश करने पर्याप्त रहा.Conclusion:$निकाली गई झांकी$

झांकी में देवी माता के तीनों रूप, शेर पर मां की सवारी आदि झांकी को काफी सराहना मिली. इस अवसर मंदिर के महंथ पं. शिव कुमार जोशी ने मां को छप्पन भोग फल मूल व ब्यजंनों का भोग लगाया इसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया.

समारोह मे मुख्यरूप से रामरायका परिवार के राकेश, दिनेश कमल , देवीलाल, रवीशंकर, जानू रामरायका सहित विनोद अग्रवाल,  पवन व प्रवीन अग्रवाल, गिरधारी लाल आदि मौजूद रहे.

बाइट- महिला श्रद्धालु (रामरायका परि)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.