ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव: 'नाथ पंथ एवं लोक सरोकार' विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी - गोरखपुर खबर

गोरखपुर महोत्सव में 'नाथ पंथ एवं लोक सरोकार' विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो रामदेव शुक्ल ने कहा कि समस्त भरतीय चिंतन का सार 'नाथपंथ' है.

'नाथ पंथ एवं लोक सरोकार' विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी
'नाथ पंथ एवं लोक सरोकार' विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:55 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत 'नाथ पंथ एवं लोक सरोकार' विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. इसमें प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो रामदेव शुक्ल ने कहा है कि समाज में व्याप्त हर तरह की कुरीतियों को गुरु गोरखनाथ जड़ से समाप्त कर देते हैं. उन्होंने समाज मे व्याप्त भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया और जीव मात्र को एक मानने का उपदेश दिया. गुरु गोरखनाथ अपरिग्रह पर बड़ा जोर देते थे. आज उनकी वाणी के अनुकरण का सबसे अनुकूल समय है. परिग्रह की प्रवृत्ति के कारण ही आज लोग तमाम गलत तरीके से धन संग्रह में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि योग शब्द हिंदुस्तान की पहचान है.

नाथ पंथ में समस्त भारत की परंपराएं आत्मसात है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कन्हैया सिंह ने कहा कि कि गुरु गोरखनाथ ने साधना के मार्ग को ठीक किया. एक समयकाल में आई तमाम अनुष्ठानिक कुरीतियों को दूर करने के लिए साधना के केंद्रों की पवित्रता और ब्रह्मचर्य के महत्व को स्थापित किया. विशिष्ट वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव ने महायोगी गोरखनाथ जी द्वारा दिये संदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराएं विद्यमान रही है. सभी की पृथक-पृथक मान्यताएं एवं व्यवहार रहा है. किंतु भारत की सभी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का आत्मसात रूप है.

योगमार्ग का प्रवर्तन गुरु गोरखनाथ ने किया
विशिष्ट वक्ता जेनएयू के संस्कृत संकाय के अध्यक्ष प्रो. संतोष शुक्ला ने कहा कि लोक साहित्य में महायोगी गुरु गोरखनाथ का प्रमुख स्थान हैं. लोक साहित्य में गुरु गोरखनाथ की सर्वत्र चर्चा है. हिंदी साहित्य में कोई कवि या लेखक ऐसा नहीं था, जिसे महायोगी गुरु गोरखनाथ को याद न किया हों. भारत मे व्याप्त अनेक मत-मतान्तरों के कारण अनेकों सामाजिक कुविचार पैदा हो गए, जिसके बाद योगमार्ग का प्रवर्तन गुरु गोरखनाथ ने किया.

इस दौरान प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने योग और योगी के आशय को स्पष्ट किया और कहा कि समस्त भारतीय चिंतन का सार है नाथ पंथ. गुरु गोरखनाथ ने पूरे भारतीय चिंतन को निचोड़कर नवनीत के रूप में प्रस्तुत किया. गुरु गोरखनाथ ने ज्ञान में शास्त्र के आडंबर को दूर करके लोक जीवन में जीकर अपना दर्शन दिया, इसलिए यह चिरस्थायी है. गुरु की महिमा पर नाथपंथ विशेष बल देता है. गुरु की महिमा से ही जीवन बदल सकता है.

कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन एवं अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने किया. उन्होंने कहा कि नाथ पंथ का लोक पर व्यापक प्रभाव है. वर्तमान समय में इसकी महत्ता और प्रासंगिकता है. प्रो. शुक्ला ने कहा कि पहली बार महोत्सव में सेमिनार का आयोजन कर अनूठा प्रयास किया गया है.

इस दौरान डॉ. अखिल मिश्र, डॉ हर्षदेव वर्मा, डॉ राकेश प्रताप सिंह, डॉ प्रकाश प्रियदर्शी, डॉ लक्ष्मी मिश्रा, डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ कुलदीपक, डॉ मृणालिनी, डॉ कुसुम, डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ विवेकानंद शुक्ला, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ रत्नेश त्रिपाठी झुम्पा मंडल, अश्वनी त्रिपाठी, अजय तिवारी, सुप्रिया, स्वेता पटेल, मंतोष यादव समेत शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे.

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत 'नाथ पंथ एवं लोक सरोकार' विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. इसमें प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो रामदेव शुक्ल ने कहा है कि समाज में व्याप्त हर तरह की कुरीतियों को गुरु गोरखनाथ जड़ से समाप्त कर देते हैं. उन्होंने समाज मे व्याप्त भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया और जीव मात्र को एक मानने का उपदेश दिया. गुरु गोरखनाथ अपरिग्रह पर बड़ा जोर देते थे. आज उनकी वाणी के अनुकरण का सबसे अनुकूल समय है. परिग्रह की प्रवृत्ति के कारण ही आज लोग तमाम गलत तरीके से धन संग्रह में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि योग शब्द हिंदुस्तान की पहचान है.

नाथ पंथ में समस्त भारत की परंपराएं आत्मसात है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कन्हैया सिंह ने कहा कि कि गुरु गोरखनाथ ने साधना के मार्ग को ठीक किया. एक समयकाल में आई तमाम अनुष्ठानिक कुरीतियों को दूर करने के लिए साधना के केंद्रों की पवित्रता और ब्रह्मचर्य के महत्व को स्थापित किया. विशिष्ट वक्ता गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव ने महायोगी गोरखनाथ जी द्वारा दिये संदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराएं विद्यमान रही है. सभी की पृथक-पृथक मान्यताएं एवं व्यवहार रहा है. किंतु भारत की सभी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का आत्मसात रूप है.

योगमार्ग का प्रवर्तन गुरु गोरखनाथ ने किया
विशिष्ट वक्ता जेनएयू के संस्कृत संकाय के अध्यक्ष प्रो. संतोष शुक्ला ने कहा कि लोक साहित्य में महायोगी गुरु गोरखनाथ का प्रमुख स्थान हैं. लोक साहित्य में गुरु गोरखनाथ की सर्वत्र चर्चा है. हिंदी साहित्य में कोई कवि या लेखक ऐसा नहीं था, जिसे महायोगी गुरु गोरखनाथ को याद न किया हों. भारत मे व्याप्त अनेक मत-मतान्तरों के कारण अनेकों सामाजिक कुविचार पैदा हो गए, जिसके बाद योगमार्ग का प्रवर्तन गुरु गोरखनाथ ने किया.

इस दौरान प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने योग और योगी के आशय को स्पष्ट किया और कहा कि समस्त भारतीय चिंतन का सार है नाथ पंथ. गुरु गोरखनाथ ने पूरे भारतीय चिंतन को निचोड़कर नवनीत के रूप में प्रस्तुत किया. गुरु गोरखनाथ ने ज्ञान में शास्त्र के आडंबर को दूर करके लोक जीवन में जीकर अपना दर्शन दिया, इसलिए यह चिरस्थायी है. गुरु की महिमा पर नाथपंथ विशेष बल देता है. गुरु की महिमा से ही जीवन बदल सकता है.

कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन एवं अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने किया. उन्होंने कहा कि नाथ पंथ का लोक पर व्यापक प्रभाव है. वर्तमान समय में इसकी महत्ता और प्रासंगिकता है. प्रो. शुक्ला ने कहा कि पहली बार महोत्सव में सेमिनार का आयोजन कर अनूठा प्रयास किया गया है.

इस दौरान डॉ. अखिल मिश्र, डॉ हर्षदेव वर्मा, डॉ राकेश प्रताप सिंह, डॉ प्रकाश प्रियदर्शी, डॉ लक्ष्मी मिश्रा, डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी, डॉ कुलदीपक, डॉ मृणालिनी, डॉ कुसुम, डॉ कुलदीप द्विवेदी, डॉ विवेकानंद शुक्ला, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ रत्नेश त्रिपाठी झुम्पा मंडल, अश्वनी त्रिपाठी, अजय तिवारी, सुप्रिया, स्वेता पटेल, मंतोष यादव समेत शहर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.