गोरखपुर : सदर सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ल रविवार की देर रात कहीं जा रहे थे. इस दौरान चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा के पास हादसे में घायल पड़े एक युवक को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया. इसके बाद उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारकर होश में लाने का प्रयास किया. युवक के होश में न आने पर सीएमओ को फोनकर उन्होंने एंबुलेंस बुलवा लिया. इसके बाद घायल को अस्पताल भिजवाया.
सांसद के पीआरओ पवन कुमार दुबे ने बताया कि सांसद रवि किशन रविवार की रात शाहपुर थाना क्षेत्र में गंगेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा में शामिल हुए. इसके बाद वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरगदवा जा रहे थे. बरगदवा के पास सड़क हादसे में घायल होने के बाद एक युवक पड़ा था. वह गंभीर रूप से जख्मी था. उसे देखकर सांसद ने अपना काफिला रुकवा लिया. इसके बाद घायल युवक के मुंह पर पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाने का प्रयास किया. पुलिस को भी फोनकर मौके पर आने के लिए बोला. इसके बाद एंबुलेंस आने पर घायल को अस्पताल भिजवाया.
सांसद ने घायल व्यक्ति के पास मिले मोबाइल से उसके घर फोन कर परिजनों को जानकारी दी. सांसद ने अपने कुछ सहयोगियों को भी घायल व्यक्ति के साथ अस्पताल भेजा. घायल युवक की पहचान अजय (38), निवासी राजेंद्र नगर के रूप में हुई है. फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सांसद ने बताया कि यह महादेव की कृपा है कि अब तक हादसे के शिकार कई लोग उन्हें असहाय हालत में मिल चुके हैं. वह उनकी मदद कर चुके हैं. मदद के बाद लोग स्वस्थ हो जाते हैं तो यह जानकर मन को बड़ी खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि जिसे भी ऐसे घायल लोग दिखें उनकी मदद बिना किसी डर के करनी चाहिए. ईश्वर आपकी मदद करेगा. सांसद ने सीएमओ से घायल युवक का समुचित उपचार कराने को कहा है.
यह भी पढ़ें : बैलों से पिता जैसा प्रेम: मरने पर गंगा में किया अस्थि विसर्जन, तेरहवीं पर 3000 लोगों को देंगे भोज