ETV Bharat / state

गोरखपुरः कोरोना संकट में SBI ने डीएम को सौंपे 200 पीपीई किट - कोरोना में एसबाआई का सहयोग

यूपी के गोरखपुर जिले में मंगलवार को SBI ने जिला प्रशासन को 200 पीपीई किट सौंपे. इस किट की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है. वहीं कोरोना से जंग में इस समय भारी मात्रा में पीपीई किट की जरुरत है.

पीपीई किट
पीपीई किट
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:29 PM IST

गोरखपुरः विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का असर अब गोरखपुर में बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में यहां दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इस दौरान चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें उच्च गुणवत्तायुक्त पीपीई किट की आवश्यकता होती है. इसी आवश्यकता को देखते हुये SBI ने मंगलवार को डीएम के. विजयेन्द्र पांडियन और सीएमओ श्रीकांत तिवारी को 200 पीपीई किट सौंपे.

उच्च क्वालिटी का है पीपीई किट
यह पीपीई किट 'सिट्रा सर्टिफायड' उच्च गुणवत्तायुक्त है, जिससे चिकित्साकर्मियों को विशेष सुरक्षा मिलेगी. SBI की इस पहल की सराहना करते हुए जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि गोरखपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण पीपीई किट की काफी कमी महसूस की जा रही है, ऐसे में एसबीआई प्रबंधन ने सही समय पर पीपीई किट प्रदान कर कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं.

इस अवसर पर स्टेट बैंक के डीजीएम पी. सी. बरोड़ ने कहा कि स्टेट बैंक सदैव ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं देने के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है. जैसे ही हमें यह पता चला कि गोरखपुर में PPE किट की कमी हो रही है. हमने तत्काल लगभग 4 लाख रुपये की लागत से उच्च गुणवत्तायुक्त सिट्रा सर्टिफायड 200 किट की व्यवस्था की और आज जिला प्रशासन को सौंपा है. उन्हें खुशी है कि उनका बैंक कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा में अपना कुछ योगदान कर पा रहा है.

डीजीएम ने कहा कि हम भविष्य में भी सामाजिक सरोकार योजना के तहत समय-समय पर कल्याणकारी कार्य करते रहेंगे. इस कार्यक्रम में डीजीएम के साथ प्रबंधक मयंक शेखर ठाकुर, मनीष मठपाल, सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार, प्रसून कुमार, वी.पी त्रिपाठी, एलडीएम रामाधार, राजेश गुप्ता और अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

गोरखपुरः विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का असर अब गोरखपुर में बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में यहां दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. इस दौरान चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें उच्च गुणवत्तायुक्त पीपीई किट की आवश्यकता होती है. इसी आवश्यकता को देखते हुये SBI ने मंगलवार को डीएम के. विजयेन्द्र पांडियन और सीएमओ श्रीकांत तिवारी को 200 पीपीई किट सौंपे.

उच्च क्वालिटी का है पीपीई किट
यह पीपीई किट 'सिट्रा सर्टिफायड' उच्च गुणवत्तायुक्त है, जिससे चिकित्साकर्मियों को विशेष सुरक्षा मिलेगी. SBI की इस पहल की सराहना करते हुए जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि गोरखपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण पीपीई किट की काफी कमी महसूस की जा रही है, ऐसे में एसबीआई प्रबंधन ने सही समय पर पीपीई किट प्रदान कर कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं.

इस अवसर पर स्टेट बैंक के डीजीएम पी. सी. बरोड़ ने कहा कि स्टेट बैंक सदैव ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं देने के साथ-साथ सामाजिक सेवाओं में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता रहा है. जैसे ही हमें यह पता चला कि गोरखपुर में PPE किट की कमी हो रही है. हमने तत्काल लगभग 4 लाख रुपये की लागत से उच्च गुणवत्तायुक्त सिट्रा सर्टिफायड 200 किट की व्यवस्था की और आज जिला प्रशासन को सौंपा है. उन्हें खुशी है कि उनका बैंक कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा में अपना कुछ योगदान कर पा रहा है.

डीजीएम ने कहा कि हम भविष्य में भी सामाजिक सरोकार योजना के तहत समय-समय पर कल्याणकारी कार्य करते रहेंगे. इस कार्यक्रम में डीजीएम के साथ प्रबंधक मयंक शेखर ठाकुर, मनीष मठपाल, सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार, प्रसून कुमार, वी.पी त्रिपाठी, एलडीएम रामाधार, राजेश गुप्ता और अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.