गोरखपुर: कोरोना की महामारी से निपटने और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने के लिए कई सारे संगठन सामने आ रहे हैं. इसी बीच शहर में सर्राफा व्यापार मंडल की एक सराहनीय पहल देखने को मिली है. व्यापार मंडल जरूरतमंद लोगों को मास्क से लेकर खाद्य सामग्री तक बांट रहा है. यही नहीं इस संगठन के लोग बना बनाया भोजन भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
शहर के 16 चौराहों पर बनवाए स्लोगन
व्यापारिक संगठन ने कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए शहर के 16 चौराहों को विभिन्न तरह के स्लोगन से युक्त वॉल राइटिंग कराई है. इन पर कोरोना महामारी से बचाव के तरीके दर्शाए गए हैं. इसके अलावा गांव और शहर तक कोरोना से जुड़ी जानकारी भी पहुंचाई जा रही है.
स्वच्छता पर दे रहा विशेष ध्यान
यह संगठन स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दे रहा है. इसने शहर के 5 चौराहों पर पानी की एक आधुनिक टंकी लगाकर साबुन और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया है. पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, आम नागरिक जब जरूरत समझे अपने हाथ की सफाई कर सकता है.
शहर में कठिन परिश्रम करके स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस वाले ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनके सेहत को ध्यान में रखते हुए पानी की टंकी का इंतजाम किया गया है. वहीं हर जरूरतमंद के लिए 30 मार्च से ही पके हुए खाने के साथ खाद्य सामग्री को पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
पंकज गोयल, अध्यक्ष, सर्राफा व्यापार मंडल