ETV Bharat / state

नए संसद भवन के लोकार्पण से जरूरी है, लोकतांत्रिक परंपराओं को निभाए मोदी सरकारः अखिलेश यादव - Bharatiya Janata Party

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने संसद के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा.

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
author img

By

Published : May 27, 2023, 1:54 PM IST

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

गोरखपुरः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व विधायक शारदा देवी के पति स्वर्गीय रामलखन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. सपा अध्यक्ष ने कहा, 'नया संसद भवन बनने से जरूरी है कि लोकतांत्रिक परंपराओं को निभाया जाए. जो विपक्ष का सम्मान नहीं करते, तो उनके समारोह में क्या जाना. इस उद्घाटन से जनता को कोई खुशी नहीं होगी.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार और उनके कुछ नेता लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्कार से बाहर जाकर बयान दे रहे हैं. यह स्वस्थ परम्परा का रूप नहीं है. वो नफरत की राजनीति कर रहे हैं. जो जनता से झूठ बोले और झूठ को छिपाने के लिए नया इवेंट करें. इस दौरान अखिलेश ने नगर निकाय चुनाव को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और पुलिस को लगाकर सरकार और बीजेपी के लोगों ने अपने लोगों को जिताया. जनता आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता सब देख रही है. उनके नेताओं ने जो भी वादे चुनाव में किये, वह आज तक पूरे नहीं हुए. न कूड़ा साफ हुआ न नाले बने. मेट्रो की बात तो दूर है. जनता सब देख रही है. आजम खान को फंसाया गया. सरकार और अधिकारी मिलकर उन्हें फंसा रहे हैं. वहीं, रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनका जो गठबंधन है. वह आगे भी वह कायम रहेगा. यूपी की 80 में से 80 लोक सभा सीटें हराने का संकल्प समाजवादी पार्टी लेगी.

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बारे में कहा कि उन्होंने देश की आजादी के बाद राजनीति में नए तरह के परिवर्तन और संघर्ष को सामने लाया था. हर लोगों के दुख सुख में खड़े रहने वाले वह नेता थे. न्याय के लिए लड़ने वाले नेता थे. उन्होंने अपनी जो छवि बनाई उसकें लिए उन्हे 45 साल का समय लगा. सपा अध्यक्ष शनिवार को हरिशंकर तिवारी श्रद्धांजलि देने उनके गांव बड़हलगंज के टांड़ा भी जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के वकील के लिए अधिवक्ता संगठन ने की बैठक, जानिए वजह

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

गोरखपुरः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व विधायक शारदा देवी के पति स्वर्गीय रामलखन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. सपा अध्यक्ष ने कहा, 'नया संसद भवन बनने से जरूरी है कि लोकतांत्रिक परंपराओं को निभाया जाए. जो विपक्ष का सम्मान नहीं करते, तो उनके समारोह में क्या जाना. इस उद्घाटन से जनता को कोई खुशी नहीं होगी.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार और उनके कुछ नेता लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्कार से बाहर जाकर बयान दे रहे हैं. यह स्वस्थ परम्परा का रूप नहीं है. वो नफरत की राजनीति कर रहे हैं. जो जनता से झूठ बोले और झूठ को छिपाने के लिए नया इवेंट करें. इस दौरान अखिलेश ने नगर निकाय चुनाव को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और पुलिस को लगाकर सरकार और बीजेपी के लोगों ने अपने लोगों को जिताया. जनता आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता सब देख रही है. उनके नेताओं ने जो भी वादे चुनाव में किये, वह आज तक पूरे नहीं हुए. न कूड़ा साफ हुआ न नाले बने. मेट्रो की बात तो दूर है. जनता सब देख रही है. आजम खान को फंसाया गया. सरकार और अधिकारी मिलकर उन्हें फंसा रहे हैं. वहीं, रालोद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उनका जो गठबंधन है. वह आगे भी वह कायम रहेगा. यूपी की 80 में से 80 लोक सभा सीटें हराने का संकल्प समाजवादी पार्टी लेगी.

अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बारे में कहा कि उन्होंने देश की आजादी के बाद राजनीति में नए तरह के परिवर्तन और संघर्ष को सामने लाया था. हर लोगों के दुख सुख में खड़े रहने वाले वह नेता थे. न्याय के लिए लड़ने वाले नेता थे. उन्होंने अपनी जो छवि बनाई उसकें लिए उन्हे 45 साल का समय लगा. सपा अध्यक्ष शनिवार को हरिशंकर तिवारी श्रद्धांजलि देने उनके गांव बड़हलगंज के टांड़ा भी जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के वकील के लिए अधिवक्ता संगठन ने की बैठक, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.