गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद हो रही बारिश ने गोरखपुर मंडल के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. पहाड़ और नेपाल से आने वाले पानी के तेज बहाव के कारण राप्ती और सरयू नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं, वहीं रोहिन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.
जिले में बाढ़ अलर्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बाढ़ चौकियों को सक्रिय बनाने का काम चल रहा है, कोविड कंट्रोल रूम में ही बाढ़ बचाव के लिए 24 घंटे संचालित होने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 9454416232, 0551-2201796 और 2201077 इस नंबर पर फोन करके किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी या सूचना दी जा सकती है.
अलर्ट! गोरखपुर मंडल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद उफनाई नदियां
जून माह में हुई जबरदस्त बारिश के बाद गोरखपुर मंडल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिसके कारण लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई है.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद हो रही बारिश ने गोरखपुर मंडल के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. पहाड़ और नेपाल से आने वाले पानी के तेज बहाव के कारण राप्ती और सरयू नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं, वहीं रोहिन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.
जिले में बाढ़ अलर्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बाढ़ चौकियों को सक्रिय बनाने का काम चल रहा है, कोविड कंट्रोल रूम में ही बाढ़ बचाव के लिए 24 घंटे संचालित होने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 9454416232, 0551-2201796 और 2201077 इस नंबर पर फोन करके किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी या सूचना दी जा सकती है.