गोरखपुर: बीजेपी सांसद रवि किशन ने मंगलवार को लोकसभा में निषाद समाज के वर्गों के लिए कई सवाल पूछे. ये सवाल उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह से पूछे. उन्होंने गोरखपुर में निवास कर रहे निषाद समाज के लोगों के लिए राप्ती नदी, रोहिणी नदी और अन्य नदियों में विशेष मछली पकड़ने आदि का अधिक अधिकार देने की मांग की.
रवि किशन ने कहा कि पूर्वांचल की धरती पर सबसे ज्यादा निषाद समाज के लोगों का एक वर्ग रहता है. जब भी वे अपने संसदीय क्षेत्र में जाते हैं तो निषाद समाज के लोग उनसे सवाल पूछते हैं कि हम मछुआरों के लिए आपकी सरकार ने क्या किया है. मैं एक ही जवाब देता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निषाद समाज और मत्स्य पालन करने वालों के लिए और मछुआरों के लिए अलग से कई योजनाएं बनाई गई हैं. उन्होंने मंत्री गिरिराज सिंह से अनुरोध किया कि गोरखपुर के लिए एक कोल्ड स्टोरेज दें, जिससे वहां रहने वाले मछुआरों को एक अच्छी सुविधा मिल सके.
इसे भी पढ़ें:- नोएडा: कुख्यात रणदीप गैंगस्टर के 3 गुर्गे अरेस्ट, रंगदारी मांगने का है आरोप
मंत्री गिरिराज सिंह ने सांसद रवि किशन के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगभग पचास हजार करोड़ रुपये इस मद में खर्च किया जाएगा. इस पर सांसद रवि किशन खुशी जताते हुए नजर आए. उन्होंने मेज को थाप देकर उनके भरोसे पर खुशी जाहिर किया.