ETV Bharat / state

मुस्लिमों की बढ़ती आबादी RSS के लिए चिंता का विषय, जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान पर जुटेगा संघ - rashtriya Swayamsevak Sangh

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RRS) ने में बढ़ती हुई जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में अभियान चलाने का निर्णय हुआ है. इस अभियान को गति देने के लिए जिले और मंडल स्तर पर संघ के पदाधिकारी विभिन्न अभियानों के तहत जुड़ने जा रहे हैं.

etv bharat
संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:03 PM IST

गोरखपुरः पिछ्ले दिनों प्रयागराज में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RRS) की बैठक में देश में बढ़ती हुई जनसंख्या पर जहां चर्चा हुई. साथ ही इसको नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में अभियान चलाने का निर्णय हुआ. वहीं, अब इस अभियान को गति देने के लिए जिले और मंडल स्तर पर संघ के पदाधिकारी विभिन्न अभियानों के तहत जुड़ने जा रहे हैं. गोरखपुर प्रांत के प्रांत संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि, बढ़ती हुई जनसंख्या देश में कई तरह की असमानता को पैदा करेगी और संसाधनों की समस्या उत्पन्न होगी. इसमें सबसे बड़ी चिंता का विषय हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच में जनसंख्या वृद्धि का दर है, उसका अनुपात ठीक नहीं है.

संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि मुस्लिमों का जनसंख्या वृद्धि प्रतिशत ज्यादा है, जिससे आने वाले समय में उनकी संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि देश में फिर बंटवारे की स्थिति न बने, दूसरा पाकिस्तान भी न बने, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण के लिए संघ घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगा.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगा, जिसमें कई तरह के कार्यक्रम होंगे और उससे पहले जनसंख्या नियंत्रण अभियान को लेकर घर घर तक पहुंचना संघ का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि देश की सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए या न बनाए, लेकिन देश हित में काम करने वाला संघ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बेहद गंभीर है. वह अपने विचार से देश की सरकार को भी अवगत करा रहा है.

संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि देश में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक है. इसलिए इस विषय पर समग्रता से व एकात्मता से विचार करके सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बननी चाहिए. मतांतरण होने से हिंदुओं की संख्या कम हो रही है. देश के कई हिस्सों में मतांतरण की साजिश चल रही है. कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ भी हो रही है. जनसंख्या असंतुलन के कारण कई देशों में विभाजन की नौबत आई है.

उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन भी जनसंख्या असंतुलन के कारण हो चुका है. पिछले 40-50 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देने के कारण प्रत्येक हिंदू परिवार की औसत जनसंख्या 3.4 से कम होकर 1.9 हो गई है. इसके चलते भारत में एक समय ऐसा आएगा, जब युवाओं की जनसंख्या कम हो जाएगी और वृद्ध लोगों की आबादी अधिक होगी, यह चिंताजनक है. देश को युवा देश बनाए रखने के लिए संख्या को संतुलित रखने पर उन्होंने जोर दिया.

2024 तक सभी मंडल शाखा युक्त होंगे
गोरखपुर प्रांत संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक हिंदुस्तान के सभी मंडलों में शाखा पहुंचाने की योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि कुछ प्रांतों में यह कार्य चुनिंदा मंडलों में 99 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है. चित्तौड़, ब्रज व केरल प्रांत में मंडल स्तर तक शाखाएं चल रही हैं. पहले देश में 54,382 संघ की शाखाएं थी, अब वर्तमान में 61045 शाखाएं लग रही हैं. साप्ताहिक मिलन में भी 4,000 और मासिक संघ मंडली में विगत एक वर्ष में 1800 की बढ़ोतरी हुई है. गोरक्ष प्रांत में भी शाखा में वृद्धि हुई है. गोरक्ष प्रांत में संगठनात्मक दृष्टि से 21 जिले है जिसमे 1520 मंडल, 147 खण्ड व 77 नगर हैं, उनमें से 971 मंडल, 147 खण्ड व 77 नगर शाखा युक्त हैं. यह शाखाएं और स्वयं सेवक जनसंख्या नियंत्रण अभियान में बड़ा रोल निभाएंगे.

पढ़ेंः प्रयागराज में संघ प्रमुख मोहन भागवत संग सीएम योगी ने इन मुद्दों पर किया मंथन

गोरखपुरः पिछ्ले दिनों प्रयागराज में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RRS) की बैठक में देश में बढ़ती हुई जनसंख्या पर जहां चर्चा हुई. साथ ही इसको नियंत्रित करने के लिए पूरे देश में अभियान चलाने का निर्णय हुआ. वहीं, अब इस अभियान को गति देने के लिए जिले और मंडल स्तर पर संघ के पदाधिकारी विभिन्न अभियानों के तहत जुड़ने जा रहे हैं. गोरखपुर प्रांत के प्रांत संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि, बढ़ती हुई जनसंख्या देश में कई तरह की असमानता को पैदा करेगी और संसाधनों की समस्या उत्पन्न होगी. इसमें सबसे बड़ी चिंता का विषय हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच में जनसंख्या वृद्धि का दर है, उसका अनुपात ठीक नहीं है.

संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि मुस्लिमों का जनसंख्या वृद्धि प्रतिशत ज्यादा है, जिससे आने वाले समय में उनकी संख्या और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि देश में फिर बंटवारे की स्थिति न बने, दूसरा पाकिस्तान भी न बने, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण के लिए संघ घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगा.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगा, जिसमें कई तरह के कार्यक्रम होंगे और उससे पहले जनसंख्या नियंत्रण अभियान को लेकर घर घर तक पहुंचना संघ का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि देश की सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए या न बनाए, लेकिन देश हित में काम करने वाला संघ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बेहद गंभीर है. वह अपने विचार से देश की सरकार को भी अवगत करा रहा है.

संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मानना है कि देश में जनसंख्या विस्फोट चिंताजनक है. इसलिए इस विषय पर समग्रता से व एकात्मता से विचार करके सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बननी चाहिए. मतांतरण होने से हिंदुओं की संख्या कम हो रही है. देश के कई हिस्सों में मतांतरण की साजिश चल रही है. कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ भी हो रही है. जनसंख्या असंतुलन के कारण कई देशों में विभाजन की नौबत आई है.

उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन भी जनसंख्या असंतुलन के कारण हो चुका है. पिछले 40-50 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देने के कारण प्रत्येक हिंदू परिवार की औसत जनसंख्या 3.4 से कम होकर 1.9 हो गई है. इसके चलते भारत में एक समय ऐसा आएगा, जब युवाओं की जनसंख्या कम हो जाएगी और वृद्ध लोगों की आबादी अधिक होगी, यह चिंताजनक है. देश को युवा देश बनाए रखने के लिए संख्या को संतुलित रखने पर उन्होंने जोर दिया.

2024 तक सभी मंडल शाखा युक्त होंगे
गोरखपुर प्रांत संघ चालक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि वर्ष 2024 के अंत तक हिंदुस्तान के सभी मंडलों में शाखा पहुंचाने की योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि कुछ प्रांतों में यह कार्य चुनिंदा मंडलों में 99 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है. चित्तौड़, ब्रज व केरल प्रांत में मंडल स्तर तक शाखाएं चल रही हैं. पहले देश में 54,382 संघ की शाखाएं थी, अब वर्तमान में 61045 शाखाएं लग रही हैं. साप्ताहिक मिलन में भी 4,000 और मासिक संघ मंडली में विगत एक वर्ष में 1800 की बढ़ोतरी हुई है. गोरक्ष प्रांत में भी शाखा में वृद्धि हुई है. गोरक्ष प्रांत में संगठनात्मक दृष्टि से 21 जिले है जिसमे 1520 मंडल, 147 खण्ड व 77 नगर हैं, उनमें से 971 मंडल, 147 खण्ड व 77 नगर शाखा युक्त हैं. यह शाखाएं और स्वयं सेवक जनसंख्या नियंत्रण अभियान में बड़ा रोल निभाएंगे.

पढ़ेंः प्रयागराज में संघ प्रमुख मोहन भागवत संग सीएम योगी ने इन मुद्दों पर किया मंथन

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.