गोरखपुरः रविवार को महोत्सव में खादी फैशन शो का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर रूना बनर्जी द्वारा बनाए गए कपड़े पहन कर जब 16 मॉडल रैंप पर उतरे तो उन्हें देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. वहीं राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी ने लोगों को लोटपोट कर दिया. गोरखपुर महोत्सव में लगी यह महफिल रात 11.30 बजे समाप्त हुई.
खादी पहनकर हुआ रैंप वॉक
खादी से भी डिजाइनर कपड़े बनाए जा सकते हैं. इस मैसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया. वंदे मारतरम और रघुपति राघव राजा राम की गूंज पर रविवार की रात गोरखपुर महोत्सव के रैंप पर उतरे 16 मॉडलों को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. मशहूर डिजाइनर असमा हुसैन, डिजाइनर रुना बैनर्जी और रुपिका रस्तोगी गुप्ता द्वारा इन खादी कपड़ों को डिजाइन किया गया था.
यह भी पढे़ंः-गोरखपुर महोत्सव में भरत शर्मा व्यास के गीतों पर जमकर झूमे श्रोता
खादी को शादी तक पहुंचाने का अह्वान
इस दौरान खादी को शादी तक पहुंचाने के लिए गोरखपुर के लोगों से आह्वान किया गया. ये खादी फैबरिक गांव की महिलाओं ने तैयार की है. इसके जरिए उन्हें रोजगार से जोड़ने की कोशिश की गई है. इसके अलावा फैशन मॉडल्स ने भी रैंप पर खादी से बने वस्त्रों को पहनकर कैटवॉक किया. खादी सिर्फ वस्त्र नहीं बल्कि एक विचार है. स्वदेशी, आजादी और स्वराज का प्रतिनिधि प्रतीक है. इस वस्त्र ने देश को गौरवांवित किया है. महोत्सव के मंच पर इस गौरव को प्रतिष्ठित कर स्वरोजगार, समृद्धि के नए मार्ग खोलने के लिए खादी के बने वस्त्रों को स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में प्रतिष्ठित किया गया.