गोरखपुरः छठ जैसे महापर्व को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे और रेलवे ने देश स्तर पर बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का इंतजाम किया है. पूर्वोत्तर रेलवे जहां यूपी, बिहार के लोगों के लिए विशेष तौर पर 88 ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जो गोरखपुर जंक्शन से या तो चल रही हैं या फिर यहां से होते हुए गुजर रही हैं. यह ट्रेनें देश के प्रमुख महानगरों से यात्रियों को लाने और ले जाने का कार्य कर रही हैं. वहीं देश स्तर पर कुल 1700 स्पेशल ट्रेनों को रेलवे चल रहा है. यह जानकारी यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया के लोगों से प्रेस वार्ता में दिया है.
उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के चलाए जाने से छठ पूजा में अपने घर को आने और जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. वह यात्रा के दौरान जरूरी उपाय का उपयोग करेंगे तो उनकी यात्रा आसान हो सकेगी. रेलवे की सभी सूचना साइट पर ऐसी ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है. अपने स्मार्टफोन के जरिए यात्री इन ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सुगम यात्रा कर सकते हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा त्यौहारों के अवसर पर नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है, जिससे कि उनकी यात्रा सुखमय हो. यात्रा को सुखद एवं सुरक्षित बनाने के लिये यात्रियों से रेल प्रशासन की अपील है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ जैसे कि गैस सिलेण्डर, पेट्रोल, डीजल एवं कीरोसीन, स्टोव, माचिस, सिगरेट लाइटर और पटाखों सहित किसी भी विस्फोटक पदार्थ को लेकर यात्रा न करें.
ऐसा करते हुये पाए जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना या तीन साल तक की कैद अथवा दोनों हो सकता है. यूट्यूब, टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जानकारी और सूचना दी जा रही है. छठ त्यौहार पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05097/05098 टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक छठ पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को, खातीपुरा से 21 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को छह फेरों के लिए चलाई जाएगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा. यात्रियों को ट्रेन और व्यवस्था की अच्छी सुविधा मिले इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने भी जंक्शन का निरीक्षण करते हुए जरूरी सुविधाओं को ठीक-ठाक रखने का निर्देश दिया है.
इसी प्रकार छठ त्यौहार पर पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05177/05178 छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी छपरा कचहरी से 20 एवं 24 नवम्बर, 2023 को और उधना से 22 एवं 26 नवम्बर, 2023 को दो फेरों के लिये चलाई जाएगी. इसी प्रकार से 05980/05979 न्यू तिनसुकिया-गोरखपुर-न्यू तिनसुकिया छठ पूजा विशेष गाड़ी को संचलन दो अतिरिक्त फेरो के लिए बढ़ाया जा रहा है. यह गाड़ी न्यू तिनसुकिया से 23 एवं 30 नवम्बर, 2023 दिन वृहस्पतिवार को तथा गोरखपुर से 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2023 दिन शुक्रवार को दो अतिरिक्त फेरो के लिये चलायी जाएगी.
सीपीआरओ ने कहा कि यात्री ट्रेनों की जानकारी रेलवे की साइट्स से लें. यात्री उसका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि रेल ट्रैक का डबलिंग और तिहरी रेल बिछाने से इतनी अत्यधिक ट्रेनों का संचालन करना संभव हो पा रहा है. बिहार से लेकर लखनऊ के बीच में ऐसे ट्रैक बने हैं जिसमें भटनी से वाराणसी जाने के लिए पीवकोल मार्ग का अतिरिक्त निर्माण और लखनऊ में ऐशबाग से पहले पहले डबलिंग का कार्य इसमें सहायक बन रहा है.
ये भी पढ़ेंः ग्रह-नक्षत्र तो बता रहे विश्वकप भारत ही जीतेगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कुंडली के आधार पर ज्योतिषाचार्य का दावा