गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे ने एक खास पहल की है. इस दिन को विशेष बनाने के लिए रेलवे ने अपनी महिला रेलकर्मियों के हाथ में एक ट्रेन का पूरा संचालन ही सौंप दिया. आठ मार्च यानी रविवार को प्लेटफार्म नंबर दो से यह ट्रेन रवाना की गई. इसके ड्राइवर से लेकर गार्ड तक की भूमिका में महिला रेलकर्मी शामिल हैं. वहीं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला रेल कर्मियों के हवाले है. रेलवे के सभी बड़े अफसर इस दौरान अपनी मौजूदगी से इन महिला रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाते रहे. आज के इस अभियान में शामिल हुई महिला कर्मियों में भी खासा उत्साह था. यह ट्रेन गोरखपुर से नौतनवा के लिए जाएगी और शाम को गोरखपुर लौट आएगी.
महिलाओं में उत्साह भरने के इरादे से ये फैसला
गोरखपुर स्टेशन प्रबंधन ने इस खास और यादगार यात्रा के लिए गोरखपुर नौतनवा रूट की पैसेंजर ट्रेन नंबर 55141 का चयन किया है. ट्रेन सुबह आठ बजे गोरखपुर से रवाना हुई. ट्रेन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर थी. इसमें ट्रेन के संचालन से लेकर सिग्नल, टिकट सुरक्षा और स्वच्छता शामिल था. इन्हें महिला लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, कोच कंडक्टर, टिकट निरीक्षक, कोच अटेंडेंट, सफाई कर्मी और सुरक्षाकर्मी संभाल रही हैं.
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक शकील अहमद ने कहा कि महिलाओं में उत्साह भरने, उनके हौसले को मजबूत करने के इरादे से रेलवे ने यह फैसला किया. इसका समाज में बड़ा संदेश जाएगा. वहीं ट्रेन की चालक की भूमिका में समता कुमारी, श्रीनि श्रीवास्तव और गार्ड के रूप में जागृति त्रिपाठी शामिल हैं. पूर्वोत्तर रेलवे का महिला दिवस पर यह प्रयास यात्रियों द्वारा जमकर सराहा गया. वहीं जिन महिलाओं के हाथ में इस टीम की कमान थी, वह भी पूरे उत्साह के साथ अपने इस अभियान में जुटी नजर आईं.