गोरखपुर: महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर (Mahayogi Guru Gorakhnath Temple) से पिछली कई पीढ़ियों से नाता रखने वाले चौधरी परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य चौधरी कैफुलवारा (chaudhari kaifulwara) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) की संस्तुति पर उर्दू अकादमी (urdu academy) का अध्यक्ष बनाया गया है. इस जिम्मेदारी को पाकर जहां नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी कैफुलवारा (chaudhari kaifulwara) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें फोन करके इस नई जिम्मेदारी की जानकारी दी और बधाई देते हुए कहा कि इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करें. वहीं महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को नमन कर इसे चौधरी परिवार द्वारा किए गए कार्यों का फल बताया है. उन्होंने कहा है कि उर्दू और हिंदी देश की दो आंखें हैं.
कहा कि उर्दू और हिंदी देश की दो आंखें हैं. उर्दू के बगैर हिंदी और हिंदी के बगैर उर्दू अधूरी है. इसलिए प्रदेश सरकार अन्य भाषाओं की तरह उर्दू की तरक्की के लिए प्रयासरत है. प्रदेश सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे को चरितार्थ कर रही. प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यकों के हितों के लिए भी कई नई योजनाएं चलाई हैं.
उन्होंने (chaudhari kaifulwara) बताया कि अल्पसंख्यकों से जुड़ी हुई कोई भी योजना या उनके हक की बात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मुलाकात करते हैं. यही कारण है कि जब एनआरसी का विरोध पूरे देश में हो रहा था, तो प्रदेश सरकार के मुखिया खुद उनके पास आए और उन्होंने एनआरसी से संबंधित एक पुस्तिका देते हुए मेरी राय पूछी थी. वहीं महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले पारंपरिक विजयदशमी जुलूस में गोरक्ष पीठाधीश्वर वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगुवाई की जाती है, जिसका वो खुद स्वागत और अभिनंदन करते हैं और मुख्यमंत्री भी उनके स्वागत और अभिनंदन को गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में सहर्ष स्वीकार करते हैं. चौधरी परिवार के सामाजिक कार्यों और सेवा भाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका चौधरी परिवार हमेशा आभारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-शहीद परिवार के साथ सरकार का आतंकियों जैसा व्यवहार: जयंत चौधरी