गोरखपुर: प्राचीन मान्यताओं के अनुसार आदिकाल से मकर संक्रांति के दिन गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार खिचड़ी के बाद सारे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस परंपरा के चलते गोरखनाथ धाम में एक महीने तक खिचड़ी मेले का आयोजन किया जाता है.
मकर संक्रांति की धूम
मकर संक्रांति का पर्व गोरखपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. संक्रांति के दिन गुरु गोरखनाथ में देश ही नहीं, बल्कि विश्व के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालु रात से ही लाइन में लग जाते है और बाबा को खिचड़ी चढ़ाते हैं. वहीं सीएम योगी के हाथों गोरखनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई जाती है.
खिचड़ी मेले का आयोजन
इस दौरान खिचड़ी मेले का भी आयोजन किया जाता है. 13 जनवरी से लगने वाला यह मेला 1 माह तक चलता है, जिसमें पहली भीड़ मकर संक्रांति के दिन और दूसरी भीड़ बुढ़वा मंगल के दिन लगती है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी की व्यवस्था कर रखी है.
इसे भी पढ़ें- लाखों की संख्या में संगमनगरी पहुंचे श्रद्धालु, पौष पूर्णिमा स्नान के बाद करेंगे माघ मेले में कल्पवास
सीएम योगी हर वर्ष खिचड़ी के मेले में शिरकत करते थे. पहली खिचड़ी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ही चढ़ाई जाती है. इसको लेकर गोरखपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं.
-द्वारका तिवारी, प्रबंधक, गोरखनाथ मंदिर