ETV Bharat / state

गोरखपुर में मुहर्रम की होने लगी तैयारियां, ताजिये को अंतिम रूप देने में लगे कारीगर

यूपी के गोरखपुर में मुहर्रम की तैयारी खूब जोरों पर है. इन दिनों जिले में ताजिये बनाने का काम तेजी पर है. ताजियों को बनाने वाले कारीगर आसिफ ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि ताजिया कैसी बनाई जाती है.

ताजिये को अंतिम रूप देने में लगे कारीगर
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 3:33 AM IST

गोरखपुर: मुहर्रम इस्लामी वर्ष यानी हिजरी सन्‌ का पहला महीना है. हिजरी सन्‌ का आगाज इसी महीने से होता है. इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है. मुहर्रम का पर्व अल्पसंख्यकों के शिया समुदाय के लिए बड़ा ही महत्व रखता है. इस पर्व को पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस्लाम के अन्य पर्वों की तरह यह पर्व भी चांद के ऊपर निर्भर करता है और इसमें शहर के विभिन्न इमाम चौकों पर ताजिये बैठाए जाते हैं.

मुहर्रम के लिए ताजिये को अंतिम रूप देने में लगे कारीगर.

गोरखपुर के बेनीगंज स्थित ईदगाह में दर्जनों ताजिये बनाए जा रहे हैं. बेनीगंज के रहने वाले मुन्नू पेंटर का परिवार इस पर्व पर बड़ी संख्या में ताजियों का निर्माण करता है. कारीगर आसिफ बतातें हैं कि लगभग 3 महीने की कठिन मेहनत के बाद ताजियों को अंतिम रूप मिल पाता है. इन कारीगरों के पास शहर के कई बड़े ईमाम चौक पर बैठने वाले ताजियों के निर्माण की जिम्मेदारी होती है. जिसे पूरा परिवार मिलकर बनाता है.

आसिफ बताते हैं कि फिलहाल ताजियों के निर्माण का काम लगभग 75% पूरा कर लिया गया है. अब इन्हें रंग-बिरंगे पेपरों, रंगो और लाइटों से सजाया जा रहा है. 10 से 12 फीट ऊंचे ताजिये की कीमत 5 से 8 हजार के बीच में होती है और एक ताजिये को बनाने में कई-कई घंटे की मेहनत लगती है.

गोरखपुर: मुहर्रम इस्लामी वर्ष यानी हिजरी सन्‌ का पहला महीना है. हिजरी सन्‌ का आगाज इसी महीने से होता है. इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है. मुहर्रम का पर्व अल्पसंख्यकों के शिया समुदाय के लिए बड़ा ही महत्व रखता है. इस पर्व को पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस्लाम के अन्य पर्वों की तरह यह पर्व भी चांद के ऊपर निर्भर करता है और इसमें शहर के विभिन्न इमाम चौकों पर ताजिये बैठाए जाते हैं.

मुहर्रम के लिए ताजिये को अंतिम रूप देने में लगे कारीगर.

गोरखपुर के बेनीगंज स्थित ईदगाह में दर्जनों ताजिये बनाए जा रहे हैं. बेनीगंज के रहने वाले मुन्नू पेंटर का परिवार इस पर्व पर बड़ी संख्या में ताजियों का निर्माण करता है. कारीगर आसिफ बतातें हैं कि लगभग 3 महीने की कठिन मेहनत के बाद ताजियों को अंतिम रूप मिल पाता है. इन कारीगरों के पास शहर के कई बड़े ईमाम चौक पर बैठने वाले ताजियों के निर्माण की जिम्मेदारी होती है. जिसे पूरा परिवार मिलकर बनाता है.

आसिफ बताते हैं कि फिलहाल ताजियों के निर्माण का काम लगभग 75% पूरा कर लिया गया है. अब इन्हें रंग-बिरंगे पेपरों, रंगो और लाइटों से सजाया जा रहा है. 10 से 12 फीट ऊंचे ताजिये की कीमत 5 से 8 हजार के बीच में होती है और एक ताजिये को बनाने में कई-कई घंटे की मेहनत लगती है.

Intro:गोरखपुर। मुहर्रम का पर्व अल्पसंख्यकों के शिया समुदाय के लिए बड़ा ही महत्व रखता है, इस पर्व को मनाने के लिए पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है। यह पर्व भी चांद के ऊपर निर्भर करता है और इसमें शहर के विभिन्न ईमाम चौकों पर तहाजिये बैठाए जाते हैं।Body:गोरखपुर के बेनीगंज स्थित ईदगाह में दर्जनों तहाजिये बनाए जा रहे हैं, बेनीगंज के रहने वाले मुन्नू पेंटर का परिवार इस पर्व पर बड़ी संख्या में तहाजियो का निर्माण करता है। लगभग 3 महीने के अथक परिश्रम के बाद तहाजियों को अंतिम रूप मिल पाता है। इनके पास शहर के कई बड़े ईमाम चौक पर बैठने वाले तहाजियों के निर्माण की जिम्मेदारी होती है। जिसे पूरा परिवार मिलकर करता है।

फिलहाल तहाजियो का निर्माण लगभग 75% कार्य पूरा कर लिया गया है, अब इन्हें रंग-बिरंगे पेपरों, रंगो और लाइटों से सजाया जा रहा है। 10 से 12 फीट के तहाजिये की कीमत 5 से 8 हजार के बीच में होता है और एक तहाजियो को बनाने में कई कई घंटे की मेहनत लगती है।

बाईट - आशिफ, कारीगर


निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.