गोरखपुर: कोरोना वायरस के कहर से बाजारों में सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. वहीं जनपद में पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर के साथ उसे बनाने के उपकरण, लेबल, ढक्कन और अल्कोहल भी बरामद की है. यह सैनिटाइजर बाजारों में सप्लाई भी किया जा रहा था. वहीं ड्रग विभाग की टीम सैम्पल लेकर नकली सैनेटाइजर की जांच कर रही है.
नकली सैनिटाइजर बनाने वाले फैक्ट्री का हुआ खुलासा
वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जहां पूरा देश एकजुट हो गया है, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो चंद रुपयों के लिए दूसरों की सेहत और जान के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. कोरोना महामारी के बीच ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ राजेन्द्र नगर इलाके में छापेमारी कर नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है.
पुलिस ने सत्यजीत जायसवाल और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में सैनिटाइजर, बल्क में बड़े-बड़े गैलन और प्लास्टिक की बॉटल में सैनेटाइजर, उसके बनाने के उपकरण, ढक्कन, लेबल और उपकरण बरामद किया गया है.
घर में किया जाता था नकली सैनिटाइजर बनाने का काम
जिला औषधि निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि, गोरखनाथ इलाके के राजेन्द्र नगर में सत्यजीत जायसवाल के घर अवैध रूप से नकली सैनिटाइजर बनाने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सत्यजीत घर में ही सैनिटाइजर बना रहा था. वहां पर पैक किया गया सैनेटाइजर, खाली बॉटल और भारी मात्रा में बड़े गैलन में सैनिटाइजर बरामद किया गया है. इससे होने वाले नुकसान की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इस सैनिटाइजर को किन-किन बाजारों में बेंचा गया है, इसकी पूछताछ की जा रही है.
आरोपी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
आरोपी सत्यजीत और उसके साथी के खिलाफ ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ग्राहक डायरेक्ट आकर सैनिटाइजर ले जाते थे. जय सिंह ने कहा कि जो भी लोग अवैध रूप से इस तरह का कार्य कर रहे हैं, बगैर लाइसेंस के उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.