ETV Bharat / state

गोरखपुर: उपद्रवियों की खोजबीन के लिए पोस्टर जारी, पुलिस ने 22 को हिरासत में लिया

यूपी के गोरखपुर में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए उपद्रवियों के पोस्‍टर जारी किए हैं. मामले में 22 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

etv bharat
उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू.
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:39 AM IST

गोरखपुरः जिले में शुक्रवार को नमाज के बाद प्रदर्शन और पथराव करने वाले उपद्रवियों की प‍ुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने 22 लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही पुलिस को 50 संदिग्‍धों की तलाश है. पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए उपद्रवियों के पोस्‍टर जारी किए हैं. शनिवार को उन पोस्‍टर को अलग-अलग मोहल्‍लों में पुलिसवालों ने चस्‍पा भी किया है.

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू.

पुलिस की कड़ी कार्रवाई शुरू
गोरखपुर के कोतवाली सर्किल के सीओ वीपी सिंह के नेतृत्‍व में पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील मोहल्‍लों में प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों के पोस्‍टर चस्‍पा किए हैं. शहर के शाहमारूफ, रेती चौक, उर्दू बाजार, घंटाघर, पाण्‍डेयहाता, नखास चौक, खूनीपुर, बक्‍शीपुर और हाल्‍सीगंज में पुलिस ने पोस्‍टर चस्‍पा किए हैं. सीओ कोतवाली वीपी सिंह के साथ तहसीलदार सदर डॉ. संजीव द‍ीक्षित, शाहपुर थाना प्रभारी अरुण पवार भी मौजूद रहे.

सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पोस्टर को जगह-जगह दीवाल पर चिपकाया जा रहा है. इससे पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की शिनाख्त होगी. साथ ही आम जनमानस भी उनकी पहचान कर सूचना पुलिस को देगी. उन्होंने बताया कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, जिससे वे भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करें.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गुलाब का फूल बांटकर मांगी अमन चैन की दुआ

पुलिस प्रशासन ये आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि निर्दोष और अमन पसंद लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
वी.पी.सिंह, सीओ

गोरखपुरः जिले में शुक्रवार को नमाज के बाद प्रदर्शन और पथराव करने वाले उपद्रवियों की प‍ुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने 22 लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही पुलिस को 50 संदिग्‍धों की तलाश है. पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए उपद्रवियों के पोस्‍टर जारी किए हैं. शनिवार को उन पोस्‍टर को अलग-अलग मोहल्‍लों में पुलिसवालों ने चस्‍पा भी किया है.

उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू.

पुलिस की कड़ी कार्रवाई शुरू
गोरखपुर के कोतवाली सर्किल के सीओ वीपी सिंह के नेतृत्‍व में पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील मोहल्‍लों में प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों के पोस्‍टर चस्‍पा किए हैं. शहर के शाहमारूफ, रेती चौक, उर्दू बाजार, घंटाघर, पाण्‍डेयहाता, नखास चौक, खूनीपुर, बक्‍शीपुर और हाल्‍सीगंज में पुलिस ने पोस्‍टर चस्‍पा किए हैं. सीओ कोतवाली वीपी सिंह के साथ तहसीलदार सदर डॉ. संजीव द‍ीक्षित, शाहपुर थाना प्रभारी अरुण पवार भी मौजूद रहे.

सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पोस्टर को जगह-जगह दीवाल पर चिपकाया जा रहा है. इससे पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की शिनाख्त होगी. साथ ही आम जनमानस भी उनकी पहचान कर सूचना पुलिस को देगी. उन्होंने बताया कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, जिससे वे भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करें.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गुलाब का फूल बांटकर मांगी अमन चैन की दुआ

पुलिस प्रशासन ये आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि निर्दोष और अमन पसंद लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
वी.पी.सिंह, सीओ

Intro:गोरखपुरः कल जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और पथराव करने वाले उपद्रवियों की प‍ुलिस तलाश कर रही है. 22 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 50 संदिग्‍धों की तलाश है. पुलिस ने इस बवाल में शामिल और वीडियो और सीसीटीवी फुटेज में पहचाने गए बवालियों के पोस्‍टर जारी किए है. आज उन पोस्‍टर को अलग-अलग मोहल्‍लों में पुलिसवालों ने चस्‍पा भी किया.
Body:गोरखपुर के कोतवाली सर्किल के सीओ वीपी सिंह के नेतृत्‍व में पुलिसकर्मियों ने संवेदनशील मोहल्‍लों में प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों के पोस्‍टर चस्‍पा किए हैं. शहर के शाहमारूफ, रेती चौक, उर्दू बाजार, घंटाघर, पाण्‍डेयहाता, नखास चौक, खूनीपुर, बक्‍शीपुर और हाल्‍सीगंज में पुलिस ने पोस्‍टर चस्‍पा किए गए. सीओ कोतवाली वीपी सिंह के साथ तहसीलदार सदर डा. संजीव द‍ीक्षित, शाहपुर थाना प्रभारी अरुण पवार भी मौजूद रहे।

सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पोस्टर को जगह-जगह दीवाल पर चिपकाया जा रहा है. जिससे पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों की शिनाख्त हो पाए और आम जनमानस भी उनकी पहचान कर उनकी सूचना पुलिस को दें. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी. जिससे वे भविष्य में फिर दोबारा ऐसी गलती न करें. उन्‍होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ये आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि निर्दोष और अमन पसंद लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.

बाईट - वी.पी.सिंह, सीओ कोतवाली



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738Conclusion:
Last Updated : Dec 22, 2019, 3:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.