गोरखपुर: जिले में इन दिनों शातिर टप्पेबाजों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. फर्जी पुलिस का झांसा देकर बदमाश टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में बदमाशों को गिरफ्तार कर पाने में नाकाम पुलिस अब व्यापारियों को जागरूक करने में जुट गई है. इसके तहत खासकर बाजार में लोगों को जागरूक करने को लेकर पुलिस पोस्टर लगा रही हैं.
टप्पेबाजी को लेकर पुलिस सतर्क
- सिद्धार्थनगर जिले के दवा कारोबारी पर पुलिस की धौंस जमाकर बदमाशों ने चेकिंग का झांसा देकर एक लाख की टप्पेबाजी की थी.
- जिले में इन दिनों पुलिस 'जागो...व्यापारी जागो' के स्लोगन लगे पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक करने में जुटी है.
- फर्जी पुलिस के भेष में व्यापारियों से टप्पेबाजी की घटना को देखते हुये पुलिस ने यह कदम उठाया है.
- पुलिस का झांसा देकर चेकिंग के दौरान बदमाश व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं.
- शातिर बदमाश बीते दस दिन में टप्पेबाजी की कई घटनाओं और लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.