गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित झंगहा थाना क्षेत्र के सुगहा गांव के रहने वाला शातिर बदमाश राघवेंद्र यादव गिरफ्तारी के लिए गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर दम भरा है. 4 साल से ज्यादा समय से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोपी राघवेंद्र यादव फरार चल रहा है. कानपुर में विकास दुबे प्रकरण के सामने आने के बाद से जिले के सभी थाना क्षेत्रों के शातिर बदमाशों में से 10 बड़े शातिर बदमाशों की गोरखपुर पुलिस ने सूची तैयार की है, जिसमें राघवेंद्र पहले नंबर पर है.
ये था पूरा मामला
साढ़े चार साल पहले जनवरी 2016 में सुगहा निवासी राघवेंद्र यादव पर पुरानी रंजिश में रिटायर्ड दारोगा जयहिंद यादव के परिवार के दो लोगों की सरेआम हत्या करने का आरोप लगा था. एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या के आरोप में पुलिस राघवेंद्र यादव को ढूंढने के लिए खाक छानती रही. पीड़ित परिवार के लोग आरोपी राघवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. इसी बीच 2018 में राघवेंद्र यादव ने रिटायर्ड दारोगा और उनके भतीजे की भी झंगहा एरिया के गोबड़ौर और सुगहा गांव के बीच सूनसान जगह पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस प्रकार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी करके थानाध्यक्ष की गाड़ी में आग लगा दी.
अभी तक आरोपी को पकड़ने में नहीं सफल हुई पुलिस
घटना के बाद मौके पर आलाधिकारियों ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया. पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई. पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकामी के कारण उनके परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस ने राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया होता तो परिवार के दो लोगों की हत्या नहीं होती. 4 हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोरखपुर से कलकत्ता तक जाल बिछाया, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है.
राघवेंद्र की गिरफ्तारी में लगी एसटीएफ टीम
पुलिस ने राघवेंद्र को शरण देने के आरोप में उसके कई रिश्तेदारों की गिरफ्तारी की है. कानपुर के विकास दुबे प्रकरण के सामने आने के बाद गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर एक लाख के इनामी बदमाश राघवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना प्रारम्भ कर दिया है. झंगहा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में भी टीमें लगी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ एसटीएफ और क्राइम बांच की टीम भी राघवेंद्र यादव सहित बड़े बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी हैं.
सीओ ने कहा जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता के आदेश पर सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने पिछले दिनों झंगहा थाने का निरीक्षण करके राघवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय को कहा है. सीओ सुमित शुक्ला ने बताया कि राघवेंद्र पर एक लाख का इनाम घोषित है. वह जिले का सबसे बड़ा अपराधी है. राघवेंद्र यादव की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी ताकि पीड़ित परिवार में जो भय व्याप्त है वो कम हो सके.