गोरखपुरः चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास गांव में बीते 24 जून को पेड़ पर लटके गुलरोदन चौरसिया के कथित आत्महत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में ढाई माह बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
बीते 24 जून को सरदार नगर ब्लॉक के डुमरी खास गांव के डीघवा टोले पर गुलरोदन चौरसिया की पेड़ पर लटकती लाश मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं पुलिस को मृतक गुलरोदन के पास से एक कथित सुसाइट नोट भी मिला था.
कथित सुसाइट नोट में बताया गया था कि मृतक एक फाइनेंशियल एजेंसी में कार्य करता था. एजेंसी में पैसा जमा कराए लोगों का समय पर वापस न कर पाने के मानसिक दबाव में आत्महत्या करने की खबर आई थी. घटना के लगभग ढाई महीने बाद चौरी-चौरा पुलिस ने एक बार फिर कथित गुलरोदन आत्महत्या मामले में जांच के लिए पत्नी से जानकारी ली है.
इस मामले में पत्नी ने पीड़ा में होने की बात कहकर ढाई माह बाद पुलिस को तहरीर दी है. अब पुलिस फाइनेंसियल कंपनी से जुड़े कागजात को तलब करके जांच कर रही है. अंदर खाने से आई खबरों के मुताबित पुलिस डुमरी खास के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से भी पूछताछ कर चुकी है.
इस मामले में सीओ चौरी-चौरा रचना मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की फाइनेंशियल एजेंसी में मृतक गुलरोदन कार्य करता था. एजेंट होने के कारण लोग गुलरोदन से पैसा मांगते थे. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इस मामले में उदासीन था. ऐसा मानते हुए पीड़ित पत्नी ने अपने पति की मौत का कहीं न कहीं जिम्मेदार प्रधान प्रतिनिधि को माना है. इसी क्रम में पीड़ित पत्नी ने तहरीर दी है. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.