गोरखपुर: जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र (Gulriha Police Station Area) में बीते 3 सितंबर को हुई हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि 4 सितंबर की सुबह गुलरिहा के हफीजनगर में एक युवक की धान के खेत मे लाश मिली थी. उसकी पहचान जमुनिया निवासी राम सजन के रूप में हुई. लाश मिलने के बाद उसकी पत्नी गुंजा और बेटी एक दूसरे पर हत्या का आरोप लगाने लगे. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने राम की हत्या की थी.
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी और एसओ गुलरिहा मनोज पाण्डेय के मुताबिक दो साल पूर्व मृतक राम सजन और गीडा निवासी अयूब एक साथ पेंट पालिश का काम करते थे. दोनो में गहरी दोस्ती हो गईं. घर आना जाना शुरू हो गया. अयूब अक्सर मृतक रामसजन के घर आने लगा. इसी दरमीयान उसको रामसजन की पत्नी गुंजा से प्रेम हो गया. इसी चक्कर में अयूब और गुंजा एक साथ 5 माह पहले भाग गए थे. फिर वापस आ गए. इसके बाद दोनों अलग-अलग अपने परिवार संग रह रहे थे. इसको लेकर रामसजन का अक्सर अपनी पत्नी गुंजा से झगड़ा होता था.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले सीएम योगी, भारत ने पराजय को कभी नहीं किया स्वीकार
पुलिस के अनुसार 3 सितंबर की शाम को राम सजन और उसकी पत्नी में विवाद हो रहा था. उसी समय प्रेमी अयूब पहुंच गया. वह बीच बचाव कर राम सजन को पिलाने ले गया. पिलाने के बाद घर लाते समय गांव के पास उसपर लात घूसों से हमला कर दिया, जिससे रामसजन की मौत हो गई. फिर प्रेमी अयूब ने प्रेमिका गुंजा को फोन कर जानकारी दी और इसके कहे अनुसार लाश को धान के खेत मे ठिकाने लगा दिया, जिसे पुलिस ने 4 सितंबर को बरामद किया और अज्ञात पर हत्या और शव छिपाने का केस दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.