ETV Bharat / state

मास्क की अनदेखी करने वालों पर सख्ती, पुलिस काट रही चालान - गोरखपुर समाचार

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना मास्क के घूमने वालों पर सख्ती बरती जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग मास्क का इस्तेमाल करें. वहीं बिना मास्क पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं और जागरूक भी किया जा रहा है.

मास्क न लगाने वालों के पुलिस काट रही चालान.
मास्क न लगाने वालों के पुलिस काट रही चालान.
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:50 AM IST

गोरखपुर: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना मास्क पहनकर घर से निकलने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. इसके लिए पुलिस की टीमें शहर के विभिन्न चौराहों पर मुस्तैदी से चेकिंग कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग मास्क का इस्तेमाल करें. वहीं बिना मास्क पहनने वालों के चालान भी काटे जा जा रहे हैं. साथ ही पुलिस लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक भी कर रही है.

मास्क न लगाने वालों के पुलिस काट रही चालान.

इसे भी पढ़ें-कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लताड़ा

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

दरअसल, शहर में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए निकल रहे हैं. लिहाजा बुधवार को डीएम सिटी आर के श्रीवास्तव और एसपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में गोलघर, बैंक रोड, कचहरी चौराहा, टाउनहॉल सहित अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर मास्क न लगाने का कारण पूछा गया. इस दौरान लोगों ने बड़े अजीबो-गरीब बहाने बताए. किसी ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत होती है, भूल गए, लगाया था अभी निकाला है, जल्दी में था सहित एक से बढ़कर एक हास्यास्पद बहाने बताकर बचने का भरसक प्रयास किए. हालांकि पुलिस ने लोगों के चालान भी काटे. वहीं जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें पुलिस टीम ने मास्क उपलब्ध कराए और कोरोना से सतर्क रहने की अपील की. अपील की गई कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर हाथ धोते रहें.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें, इसके लिए पुलिस बेपरवाह लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काट रही है.

गोरखपुर: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बिना मास्क पहनकर घर से निकलने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. इसके लिए पुलिस की टीमें शहर के विभिन्न चौराहों पर मुस्तैदी से चेकिंग कर रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग मास्क का इस्तेमाल करें. वहीं बिना मास्क पहनने वालों के चालान भी काटे जा जा रहे हैं. साथ ही पुलिस लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक भी कर रही है.

मास्क न लगाने वालों के पुलिस काट रही चालान.

इसे भी पढ़ें-कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को लताड़ा

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

दरअसल, शहर में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए निकल रहे हैं. लिहाजा बुधवार को डीएम सिटी आर के श्रीवास्तव और एसपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में गोलघर, बैंक रोड, कचहरी चौराहा, टाउनहॉल सहित अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर मास्क न लगाने का कारण पूछा गया. इस दौरान लोगों ने बड़े अजीबो-गरीब बहाने बताए. किसी ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत होती है, भूल गए, लगाया था अभी निकाला है, जल्दी में था सहित एक से बढ़कर एक हास्यास्पद बहाने बताकर बचने का भरसक प्रयास किए. हालांकि पुलिस ने लोगों के चालान भी काटे. वहीं जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें पुलिस टीम ने मास्क उपलब्ध कराए और कोरोना से सतर्क रहने की अपील की. अपील की गई कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क अवश्य लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और समय-समय पर हाथ धोते रहें.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद

एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें, इसके लिए पुलिस बेपरवाह लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.