गोरखपुर: जनपद में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित कुमार शुक्ला ने घटना का खुलासा कर जानकारी दी.
रामगढ़ ताल थाना पहुंचे क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार चोर रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. इस संबंध में रामगढ़ताल थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पकड़े गए शातिर चोरों के नाम अब्दुल, इरफान और अशोक निषाद हैं. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किए गए लैपटॉप, एलईडी टीवी, मंगलसूत्र, कंगन, पायल और मोबाइल फोन बरामद किया है.