गोरखपुर: जिले के झगहा थाना क्षेत्र में बीते 24 मई को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मौके पर जिले के आलाधिकारियों समेत स्वाट टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की. मौके पर 9 एमएम पिस्टल के खोखे और शराब की खाली बोतलें बरामद हुई थीं. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों को शरण देने वाले तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
गोरखपुर के झगहा थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. घटना के दो दिन बाद ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया था. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव भी मचाया. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के अनावरण के लिए पुलिस समेत क्राइम ब्रांच को जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद संयुक्त टीम के हाथ सफलता लगी. घटना में शामिल 9 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनको शरण देने वाले तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें- जनता को राहत देने पर सरकार का फोकस, नहीं लगेगा अन्य टैक्स: सीएम योगी
पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि झगहा थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान मौके से कुल 6 आरोपियों को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों को शरण देने वाले तीन अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में अमन पटेल उर्फ गोलू पुत्र रामचंद्र, अमिष सिंह उर्फ विवेक पुत्र विजय प्रताप सिंह, अभिषेक उर्फ निशु चौबे पुत्र राजेश चौबे, सत्यम यादव पुत्र नीरज यादव, अनिकेत उर्फ विशाल यादव पुत्र कमलेश यादव, अभिजीत यादव पुत्र उदयभान यादव शामिल हैं. साथ ही शरण देने वाले शशि कुमार यादव पुत्र जोखन यादव, राणा प्रताप सिंह पुत्र राम निवास सिंह, सोनू उर्फ शिवाजी चौधरी पुत्र रामकेवल शामिल हैं. ये सभी आरोपी गोरखपुर जिले के निवासी हैं, जिनकी उम्र लगभग 20 से 21 वर्ष के बीच है.