गोरखपुर: जंगे आजादी की ऐतिहासिक घटना चौरी-चौरा के शताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों के सम्मान में गुरुवार 4 फरवरी को 'कस्टमाइज माय स्टैंप' का लोकार्पण करेंगे. चौरी चौरा शहीद स्थली पर आयोजित हो रहे विशाल कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल होकर इस ऐतिहासिक डाक टिकट को जारी करेंगे. इस बात की जानकारी बुधवार को गोरखपुर पहुंचे चीफ पोस्ट मास्टर जरनल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि डाक विभाग की तरफ उनके द्वारा यह डाक टिकट सीएम योगी को लोकार्पण के दौरान सौंपा जाएगा.
शहीदों के सम्मान में डाक टिकट जारी कर गौरवान्वित होगा डाक विभाग
शहीदों के सम्मान में यह किस तरह का डाक टिकट होगा, फिलहाल इसका खुलासा चीफ पीएमजी ने नहीं किया. लेकिन एक बात जरूर कहा कि यह ऐसा पोस्टल डाक टिकट होगा, जो लोगों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्यशाली क्षण है. जब देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले नायकों के याद में भव्य आयोजन के साथ प्रधानमंत्री डाक टिकट जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि पोस्टल सेवा अपने कई बेहतरीन सेवाओं और उत्पादों के द्वारा शहर से लेकर गांव तक लोगों की पसंद बनी हुई है. ऐसे में उसे अगर ऐतिहासिक धरोहरों को पहचान देने में भी सरकार सहयोगी बनाती है, तो यह पोस्टल विभाग के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पोस्टल विभाग ने अद्भुत कार्य किया है. लोगों तक दवाएं पहुंचाने से लेकर उत्तर प्रदेश में अकेले एक दिन में 3 लाख 60 हजार लोगों के घर तक पेमेंट पहुंचाने का भी कार्य किया है. उन्होंने कहा कि गंगा जल से लेकर सैनिटाइजर तक डाक के जरिए लोगों के घर तक आज पहुंच रहा है, जो लोगों के भरोसे का परिणाम है.
बीमा क्षेत्र में अन्य बीमा कंपनियों से बेहतर लाभ देता है डाक विभाग
उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों के भरोसे की बात है कि देश में विभिन्न बैंकों के मौजूद होने के बाद भी, पोस्ट ऑफिस के पास सबसे अधिक सेविंग अकाउंट है. इस मामले में एसबीआई भी डाक विभाग से पिछड़ गया है. पूरे देश में पोस्ट ऑफिस के पास 22 करोड़ सेविंग अकाउंट है. उन्होंने औद्योगिक घराने से अपील करते हुए कहा कि वह अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट की मदद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि डाक विभाग का एटीएम भी सभी प्रकार के बैंकों में धन निकासी के लिए मान्य है. उन्होंने कहा कि नोडल डिलीवरी सेंटर बनाकर डाक विभाग अपने कार्यों को लोगों तक और आसानी से पहुंचाने की कोशिश में लगा है. सीपीएमजी ने कहा कि जीवन की चुनौतियों और संघर्ष के बीच लोगों को नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ जरूर उठाना चाहिए. डाक विभाग जीवन बीमा के क्षेत्र में भी सैकड़ों वर्ष पहले से कार्य करता चला आ रहा है. जिसकी मौजूदा स्कीम से जुड़कर कोई भी ग्राहक वर्षों बाद भी मुनाफे की रकम निश्चित लाभांश के साथ प्राप्त कर सकता है.