गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनपद के आला अधिकारी पिछले 3 दिनों से लगातार सुरक्षा का जायजा लेने गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों द्वारा निगरानी की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कई ब्लड ग्रुप की व्यवस्था कर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरीके से कमर कस ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर आएंगे. इस दौरान वे यहां महज 5 मिनट ही रुकेंगे, जिसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक और एयरपोर्ट अधिकारियों ने अंतिम चरण की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, डीआईजी राजेश मोदक, जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ लगभग सवा घंटे तक एयरपोर्ट पर तैयारियों को परखा और सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की. प्रधानमंत्री बिहार के बगहा से हेलीकॉप्टर के जरिए शाम लगभग 4:40 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से 4:45 पर विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
एयरपोर्ट से सटे कुसमी जंगल में पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही है. वहीं गोरखपुर और गोंडा पीएससी के कमांडेंट की ड्यूटी भी लगाई गई है. साथ ही एयरपोर्ट से सटे जंगल में खोराबार, कैंट और शाहपुर थाने की पुलिस एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी कैन्ट की निगरानी में गश्त कर रही हैं. अधिकारियों की मानें तो चुनावी जनसभा के बाद प्रधानमंत्री बिहार से जब गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए चलेंगे, वैसे ही कोनी व कूड़ाघाट तिराहा से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनों को रोक दिया जाएगा. वहीं पीएम के दिल्ली रवाना होने के बाद एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रास्ते आवागमन के लिए सुचारू रूप से खोल दिए जाएंगे.