गोरखपुरः जिले में मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री की रैली से आई एक तश्वीर ने बीजेपी के लिए चौरी चौरा विधानसभा सहित कई सीटों के लिए मंगलकारी संदेश दे दिया.सबसे अहम बात इस तश्वीर ने बीते महीने हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) के गठबंधन को भी बेअसर करने के संकेत दे दिए हैं.
बात हो रही है फर्टिलाइजर में आयोजित रैली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और उनको प्रणाम करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद (Dr. Sanjay Nishad) की तस्वीर की.
ये भी पढ़ेंः 'आरी' लेकर राजा भैया तो 'कप प्लेट' के साथ अनुप्रिया पटेल जनता से मांगेंगी वोट
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और भाजपा में कड़ी चुनावी जंग चल रही है. गठबंधन के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. कुछ दिनों पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से हाथ मिलाया था. उनका यह गठबंधन चौरीचौरा सीट के लिए काफी अहम माना जा रहा था.
अगर जातिगत लिहाज से देखें तो चौरीचौरा विधानसभा में निषाद वोटरों की संख्या सर्वाधिक होने का दावा किया जा रहा है. उसके बाद यादव, पासवान और राजभर वोटर हैं. अब जब निषाद पार्टी के अध्यक्ष पीएम मोदी के साथ नजर आए हैं तो जाहिर सी बात है निषाद वोटरों पर अखिलेश और राजभर की जोड़ी का प्रभाव कम हुआ है. इस सीट पर अखिलेश और राजभर के लिए बीजेपी की चुनौती बढ़ गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप