गोरखपुरः महराजगंज जनपद के पनियरा इलाके में कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए रिश्तेदार और साथियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इन सभी को जनपद के गुलरिहा पुलिस ने क्षेत्र के ठाकुरपुर नंबर दो के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है. एक सप्ताह पहले ही युवक दिल्ली से घर वापस आया था. जिसके बाद उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
दिल्ली से आया युवक कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, पड़ोसी जनपद महराजगंज के पनियरा इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक, 26 अप्रैल को दिल्ली से घर वापस आया था. कोई साधन न मिलने पर उसने अपने जीजा को बुलाया और उन्हीं के साथ बाइक से घर वापस आया. जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र निवासी दो लोगों ने युवक को बाइक पर बैठाकर उसके गांव पहुंचाया था.
संपर्क में आए लोग किए गए क्वारंटाइन
27 अप्रैल को जब ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों को जानकारी हुई तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक में कोरोना का लक्षण दिखाई देने पर उसे जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था. 30 अप्रैल की रात उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया.
युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को ग्राम प्रधान ने ठाकुरपुर नंबर दो के प्राथमिक स्कूल में क्वारंटाइन करा दिया है.