गोरखपुर: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. वहीं सुशांत की मौत को लेकर युवाओं के अंदर कुछ ज्यादा ही गुस्सा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. गुरूवार को जिले के शास्त्री चौराहे पर युवाओं ने करण जौहर, सलमान खान और आलिया भट्ट का पुतला फूंका. इसके साथ ही लोगों ने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई से जांच की मांग की है.
गुस्से में दिखे युवा
अभिनेता अपने किरदार, प्रदर्शन और आइकॉनिक डायलॉग्स से दर्शकों के दिलों में जिंदा रहते हैं. इन्हीं में से एक हैं सभी के दिलों को जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत, जो बहुत जल्द ही दुनिया को अलविदा कह गए. उनके असामयिक और अचानक निधन से सभी के दिल टूट गए.
सुशांत की मौत के बाद से लोगों में नेपोटिज्म को लेकर आक्रोश है. जिले में लोगों ने सलमान, आलिया और करण जौहर का पुतला फूंका है. लोगों में इतना आक्रोश है कि बनाए गए प्रतीकात्मक पुतले पर आलिया भट्ट, करण जौहर और सलमान खान के लिए आपत्तिजनक शब्द तक लिखे गए थे. इससे कहीं न कहीं से यह विरोध देश भर में अब बढ़ता नजर आ रहा है.
'फिल्म इंडस्ट्री से नेपोटिज्म खत्म हो'
युवाओं का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत एक उभरते हुए सितारे थे. उनकी लगातार कई फिल्में हिट हो रही थी. मगर फिल्म इंडस्ट्री में पुराने कई फिल्म स्टार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में पैठ बना रखी है. ऐसे लोगों को सुशांत सिंह की कामयाबी देखी नहीं जा रही थी. सुशांत सिंह राजपूत पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवाओं ने यह भी कहा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री में बिहार, यूपी के उभरते हुए सितारों का उत्पीड़न किया जाएगा, तो यूपी और बिहार के युवा इसी तरह डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने के लिए बाध्य होंगे. फिल्म इंडस्ट्री से नेपोटिज्म पूरी तरह से खस्म होना चाहिए. हम सरकार से मांग करते हैं कि सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई जांच कराई जाए.