ETV Bharat / state

गोरखपुर: पंडित रामदास दुबे महिला उत्थान सेवा संस्था ने गरीबों में बांटा निःशुल्क भोजन

यूपी के गोरखपुर की सहजनवां तहसील क्षेत्र की फैक्ट्रियों में काम करने आए बाहर के मजदूरों को पंडित रामदास दुबे महिला उत्थान सेवा संस्था की ओर से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया. ये मजदूर लॉकडाउन में फैक्ट्रियों के बंद होने के बाद से परेशान थे.

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 1:44 PM IST

पंडित रामदास दुबे महिला उत्थान सेवा संस्था ने बांटा गरीबों में निःशुल्क भोजन.
पंडित रामदास दुबे महिला उत्थान सेवा संस्था ने बांटा गरीबों में निःशुल्क भोजन.

गोरखपुर: देश में फैले कोरोना वायरस नामक महामारी से आज पूरा देश जूझ रहा है और सरकार के लॉकडाउन आदेश का पालन कर रहा है. सब अपने घरों में बैठे हैं, ताकि इस महामारी से बचा जा सके. जिनके घरों में खाने की व्यवस्था है वो तो किसी तरह अपना समय काट ले रहा है, लेकिन जिनके घरों में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. उनके लिए घोर संकट है. खास कर दिहाड़ी मजदूर, दूरदराज क्षेत्रों से आये हुए काम की तलाश में फैक्ट्री मजदूर, परिवार लेकर रह रहे किराएदार इनके लिए बड़ी चुनौती है.

सहजनवां तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फैक्ट्रियों में काम करने आये बाहर के मजदूर जो फैक्ट्रियों में काम कर के अपना जीवन बसर करते थे. अब फैक्ट्री बंद हो जाने के कारण उनके लिए काफी समस्या आ गई है. काम न चलने के कारण पैसा नहीं आ रहा है और पैसा न होने के कारण वह राशन नहीं खरीद पा रहे हैं. जिससे उन्हें खाने के लाले पड़ गए हैं. रोड पर फंसे ट्रक ड्राइवर, ढाबा होटल बंद होने के कारण खाने को मोहताज हो गए हैं.

ऐसे में इन लोगों के लिए मसीहा बनी पंडित रामदास दुबे महिला उत्थान सेवा संस्था ने निःशुल्क भोजन कराया. भोजन वितरण का कार्य कसरवल, दुर्गा मंदिर, घघसरा बाजार, नेवास, जिगिना चौराहा, थाना चौराहा, नगर बाजार, तहसील रोड, अस्पताल, सड़क किनारे रह रहे झुग्गी झोपड़ी, गिडा, पिपरौली बाजार, टोल टेक्स, जीरो प्वाइंट, रोड पर चल रहे मुसाफिरों, फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों, किरायेदारों ,आदि जगहों पर घूम-घूम कर भोजन वितरित किया गया. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन का पांचवा दिन: चार बच्चों के साथ भूख से जंग लड़ रही महिला

संस्था के सचिव मुकेश कुमार दुबे ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य सदैव से गरीब असहाय व पात्रों की मदद करने की रही है. जैसा कि हम पहले भी करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगें. इस आपदा की घड़ी में भी हमारी संस्था लोगों के लिए खड़ी है.

गोरखपुर: देश में फैले कोरोना वायरस नामक महामारी से आज पूरा देश जूझ रहा है और सरकार के लॉकडाउन आदेश का पालन कर रहा है. सब अपने घरों में बैठे हैं, ताकि इस महामारी से बचा जा सके. जिनके घरों में खाने की व्यवस्था है वो तो किसी तरह अपना समय काट ले रहा है, लेकिन जिनके घरों में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. उनके लिए घोर संकट है. खास कर दिहाड़ी मजदूर, दूरदराज क्षेत्रों से आये हुए काम की तलाश में फैक्ट्री मजदूर, परिवार लेकर रह रहे किराएदार इनके लिए बड़ी चुनौती है.

सहजनवां तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फैक्ट्रियों में काम करने आये बाहर के मजदूर जो फैक्ट्रियों में काम कर के अपना जीवन बसर करते थे. अब फैक्ट्री बंद हो जाने के कारण उनके लिए काफी समस्या आ गई है. काम न चलने के कारण पैसा नहीं आ रहा है और पैसा न होने के कारण वह राशन नहीं खरीद पा रहे हैं. जिससे उन्हें खाने के लाले पड़ गए हैं. रोड पर फंसे ट्रक ड्राइवर, ढाबा होटल बंद होने के कारण खाने को मोहताज हो गए हैं.

ऐसे में इन लोगों के लिए मसीहा बनी पंडित रामदास दुबे महिला उत्थान सेवा संस्था ने निःशुल्क भोजन कराया. भोजन वितरण का कार्य कसरवल, दुर्गा मंदिर, घघसरा बाजार, नेवास, जिगिना चौराहा, थाना चौराहा, नगर बाजार, तहसील रोड, अस्पताल, सड़क किनारे रह रहे झुग्गी झोपड़ी, गिडा, पिपरौली बाजार, टोल टेक्स, जीरो प्वाइंट, रोड पर चल रहे मुसाफिरों, फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों, किरायेदारों ,आदि जगहों पर घूम-घूम कर भोजन वितरित किया गया. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन का पांचवा दिन: चार बच्चों के साथ भूख से जंग लड़ रही महिला

संस्था के सचिव मुकेश कुमार दुबे ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य सदैव से गरीब असहाय व पात्रों की मदद करने की रही है. जैसा कि हम पहले भी करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगें. इस आपदा की घड़ी में भी हमारी संस्था लोगों के लिए खड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.