ETV Bharat / state

गोरखपुर: तिरंगे के सम्मान में पंचायतकर्मी मैदान में, सम्मानपूर्वक निस्तारण के लिए घरों से खुद उतार रहे झंडे

हर घर तिरंगा अभियान के तहत गोरखपुर जिले में लाखों घरों पर झंडे फहराए गए. गौरतलब है कि कई सरकारी विभागों ने अपने तरफ से भी झंडों का वितरण किया था, जिसमें से एक विभाग पंचायती राज का भी था. जहां विभाग की तरफ से लाखों झंडे वितरित किए गए थे. अभियान को बीते लगभग 2 महीना होने को है और अधिकांश घरों पर यह झंडे सम्मान पूर्वक फहर नहीं पा रहे हैं, जिसके चलते गोरखपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी ने एक विशेष अभियान शुरू किया है.

पंचायतकर्मी घरों से निकाल रहे हैं झंडे.
पंचायतकर्मी घरों से निकाल रहे हैं झंडे.
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:19 PM IST

गोरखपुर: अगस्त के महीने में पूरे देश में चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत करोड़ों तिरंगे झंडे को घरों पर फहराए गए. इसी क्रम में गोरखपुर में भी लाखों घरों पर झंडे फहराए गए थे. कई सरकारी विभागों ने अपने तरफ से भी झंडे का वितरण कराया था और राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव घर-घर तक पहुंचाया था. ऐसे ही विभाग में से एक था पंचायती राज विभाग, जिसने करीब 8 लाख 60 हजार झंडों का वितरण पंचायत स्तर पर घर-घर कराने का कार्य किया था. अब जब इस अभियान को बीते लगभग 2 महीना होने को है और अधिकांश घरों पर यह झंडे सम्मान पूर्वक फहर नहीं पा रहे हैं. कहीं ये झंडे फट गए हैं तो कहीं पर यह पूरी तरह से लिपटकर डंडे में लटके हुए हैं.

जानकारी देते जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर.

ऐसी स्थिति में तिरंगे झंडे का सम्मान बरकरार रखने और उसे सही तरीके से निस्तारित करने के लिए गोरखपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 2 कर्मचारी घरों से झंडे उतारने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं. इस कार्य में वह घर वालों का भी सहयोग ले रहे हैं, नहीं तो खुद झंडे को उतारकर अपने साथ एकत्रित कर रहे हैं.

डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा है कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इन झंडों का एकत्रीकरण अगले 4-5 दिनों तक चलेगा. उसके बाद इसे जिला मुख्यालय पर लाकर एकत्रित किया जाएगा. तिरंगे झंडे का सम्मानपूर्वक निस्तारण हो इसके लिए एक लकड़ी का बॉक्स बनाया जाएगा, जिसमें इन झंडों को रखकर जमीन में बड़ा गड्ढा खोदवाकर उसे सम्मान पूर्वक दफन किया जाएगा. ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह खुद से भी झंडा उतारकर ब्लॉक पर जमा कर सकते हैं. नहीं तो जो पंचायतकर्मी उनके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं उन्हें तिरंगा झंडा उतार कर दे दें या फिर झंडा उतारने में सहयोग करें.

इसके लिए सभी ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक और सफाईकर्मियों की बैठक भी बुलाई गई थी और उनको इसके बारे में जागरूक कर घर-घर से झंडा जमा करने के कार्य में भी लगाया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है कि वह अपने ऑफिस में 2 कर्मचारी को लगाकर ग्रामीण क्षेत्रो में हर घर तिरंगा के तहत लगाए गए फटे या सही झंडों को जमा करवाए, जिससे उनका उचित सम्मान पूर्ण निस्तारण किया जा सके.

इसे भी पढे़ं- राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने की युूवक की मिली अनोखी सजा, घर-घर बांट रहा तिरंगा

गोरखपुर: अगस्त के महीने में पूरे देश में चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत करोड़ों तिरंगे झंडे को घरों पर फहराए गए. इसी क्रम में गोरखपुर में भी लाखों घरों पर झंडे फहराए गए थे. कई सरकारी विभागों ने अपने तरफ से भी झंडे का वितरण कराया था और राष्ट्रीय स्वाभिमान का भाव घर-घर तक पहुंचाया था. ऐसे ही विभाग में से एक था पंचायती राज विभाग, जिसने करीब 8 लाख 60 हजार झंडों का वितरण पंचायत स्तर पर घर-घर कराने का कार्य किया था. अब जब इस अभियान को बीते लगभग 2 महीना होने को है और अधिकांश घरों पर यह झंडे सम्मान पूर्वक फहर नहीं पा रहे हैं. कहीं ये झंडे फट गए हैं तो कहीं पर यह पूरी तरह से लिपटकर डंडे में लटके हुए हैं.

जानकारी देते जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर.

ऐसी स्थिति में तिरंगे झंडे का सम्मान बरकरार रखने और उसे सही तरीके से निस्तारित करने के लिए गोरखपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 2 कर्मचारी घरों से झंडे उतारने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं. इस कार्य में वह घर वालों का भी सहयोग ले रहे हैं, नहीं तो खुद झंडे को उतारकर अपने साथ एकत्रित कर रहे हैं.

डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा है कि प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर इन झंडों का एकत्रीकरण अगले 4-5 दिनों तक चलेगा. उसके बाद इसे जिला मुख्यालय पर लाकर एकत्रित किया जाएगा. तिरंगे झंडे का सम्मानपूर्वक निस्तारण हो इसके लिए एक लकड़ी का बॉक्स बनाया जाएगा, जिसमें इन झंडों को रखकर जमीन में बड़ा गड्ढा खोदवाकर उसे सम्मान पूर्वक दफन किया जाएगा. ग्रामीणों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह खुद से भी झंडा उतारकर ब्लॉक पर जमा कर सकते हैं. नहीं तो जो पंचायतकर्मी उनके दरवाजे पर पहुंच रहे हैं उन्हें तिरंगा झंडा उतार कर दे दें या फिर झंडा उतारने में सहयोग करें.

इसके लिए सभी ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक और सफाईकर्मियों की बैठक भी बुलाई गई थी और उनको इसके बारे में जागरूक कर घर-घर से झंडा जमा करने के कार्य में भी लगाया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया है कि वह अपने ऑफिस में 2 कर्मचारी को लगाकर ग्रामीण क्षेत्रो में हर घर तिरंगा के तहत लगाए गए फटे या सही झंडों को जमा करवाए, जिससे उनका उचित सम्मान पूर्ण निस्तारण किया जा सके.

इसे भी पढे़ं- राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने की युूवक की मिली अनोखी सजा, घर-घर बांट रहा तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.