ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से दो ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन ठप - गोरखपुर कोरोनावायरस

गोरखपुर में आंधी और बारिश के कारण गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा स्थित दो ऑक्सीजन प्लांट ठप हो गए. बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने के बाद बिजली गुल होने की वजह से दोनों प्लांट पूरी तरह बंद हो गए हैं.

बिजली गुल होने से ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन ठप
बिजली गुल होने से ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन ठप
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 1:46 PM IST

गोरखपुर: जनपद में बुधवार की देर रात तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गीडा इलाके में बिजली गुल हो गई. गीडा स्थित ऑक्सीजन के दो प्लांटों की बिजली गुल होने से ऑक्सीजन उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया. बिजली गिरने से बरहुवा स्थित 132 केवी और पारेषण उपकेंद्र पर 33 केवी का सिस्टम पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से गोरखपुर के औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

गीडा में स्थित दो ऑक्सीजन प्लांट बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से बंद हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू होने में समय लगेगा. प्लांट के अधिकारियों ने जनपद के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा है और इमरजेंसी जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाएं करने की अपील की है. मौके पर पहुंचे अफसरों के काफी प्रयास के बाद भी प्लांट शुरू नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, केंद्र को नोटिस

अस्पतालों में ऑक्सीजन का बैकअप

बिजली विभाग के एसडीओ और सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने प्लांट के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. वहीं ऑक्सीजन प्लांट बंद होने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में शहर में मौजूद प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन की बैकअप को पूरा करने में जुट गए. फिलहाल मेडिकल कॉलेज सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन का बैकअप पर्याप्त मात्रा में पड़ा हुआ है. अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द प्लांट पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर प्लांट में कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

गोरखपुर: जनपद में बुधवार की देर रात तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गीडा इलाके में बिजली गुल हो गई. गीडा स्थित ऑक्सीजन के दो प्लांटों की बिजली गुल होने से ऑक्सीजन उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया. बिजली गिरने से बरहुवा स्थित 132 केवी और पारेषण उपकेंद्र पर 33 केवी का सिस्टम पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से गोरखपुर के औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

गीडा में स्थित दो ऑक्सीजन प्लांट बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से बंद हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू होने में समय लगेगा. प्लांट के अधिकारियों ने जनपद के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा है और इमरजेंसी जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थाएं करने की अपील की है. मौके पर पहुंचे अफसरों के काफी प्रयास के बाद भी प्लांट शुरू नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, केंद्र को नोटिस

अस्पतालों में ऑक्सीजन का बैकअप

बिजली विभाग के एसडीओ और सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने प्लांट के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. वहीं ऑक्सीजन प्लांट बंद होने की खबर से शहर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में शहर में मौजूद प्राइवेट अस्पताल ऑक्सीजन की बैकअप को पूरा करने में जुट गए. फिलहाल मेडिकल कॉलेज सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन का बैकअप पर्याप्त मात्रा में पड़ा हुआ है. अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द प्लांट पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर प्लांट में कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.