गोरखपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक को राजघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- आरोपी युवक ने प्रियंका गांधी पर फेसबुक के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की थी.
- कांग्रेसियों ने एक दिन पूर्व कैंट थाने में इसकी शिकायत कर युवक की गिरफ्तारी की मांग की थी.
- इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे राजघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
- इस मामले पर निर्मला पासवान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी माफ करने की परंपरा में विश्वास रखती है.
- कांग्रेसियों के कहने पर युवक से माफीनामा भरवाकर सख्त हिदायत देते उसे छोड़ दिया गया है.
आरोपी युवक ने प्रियंका गांधी पर फेसबुक के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की थी. यह अच्छी बात है कि टिप्पणी करने वाले युवक को गोरखपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस माफ करने की परंपरा में विश्वास रखती है. इसलिए युवक को माफ कर दिया जाएगा.
निर्मला पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष