ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरा में मिला कोरोना पॉजिटिव केस

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरे में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान 99 लोगों की कोरोना जांच की गई.

मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरा में मिला कोरोना पॉजिटिव केस
मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरा में मिला कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:07 AM IST

गोरखपुर: कोरोना पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम को रैन बसेरे में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. बाहर से आने वाले और रैन बसेरों में रुकने वालों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच करने का निर्णय लिया था. जिसका नतीजा है कि जब विभाग की टीम बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरे में पहुंची, तो उसे जांच के दौरन एक व्यक्ति पॉजिटिव मिल गया. इससे पहले टीम ने कुल तीन रैन बसेरों में एंटीजन किट से जांच की थी. इस अभियान के दौरान कुल 99 लोगों की जांच की गई थी.

99 लोगों की जांच में 1 मिला कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने रैन बसेरों में जांच का अभियान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देश के बाद शुरू किया है. इसके लिए गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग की कुल 10 टीमें गठित की गई है. जिन 99 लोगों की जांच की गई है, उसमें 87 लोगों की आरटीपीसीआर की जांच के लिए भी नमूने लिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. जिन चार रैन बसेरों में जांच हुई, उसमें कचहरी बस स्टेशन, जटेपुर, बशारतपुर और मेडिकल कॉलेज का रैन बसेरा शामिल था.

रैन बसेरों में कोविड की जांच
इस संबंध में सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर यह अभियान रात के समय में अभी आगे भी चलेगा, जिससे कोरोना की रोकथाम में और मदद मिल सके. साथ ही इसके संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सके. उन्होंने कहा कि क्योंकि रैन बसेरों में लोग जगह-जगह से आकर ठहरते हैं. ऐसे में उनकी जांच तमाम लोगों के लिए मददगार हो सकती है. साथ ही जिस रैन बसेरा में कोई मामला मिल जाएगा, उसका सेनेटाइजेशन भी कराया जाएगा.

गोरखपुर: कोरोना पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम को रैन बसेरे में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. बाहर से आने वाले और रैन बसेरों में रुकने वालों का स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच करने का निर्णय लिया था. जिसका नतीजा है कि जब विभाग की टीम बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरे में पहुंची, तो उसे जांच के दौरन एक व्यक्ति पॉजिटिव मिल गया. इससे पहले टीम ने कुल तीन रैन बसेरों में एंटीजन किट से जांच की थी. इस अभियान के दौरान कुल 99 लोगों की जांच की गई थी.

99 लोगों की जांच में 1 मिला कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने रैन बसेरों में जांच का अभियान अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देश के बाद शुरू किया है. इसके लिए गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग की कुल 10 टीमें गठित की गई है. जिन 99 लोगों की जांच की गई है, उसमें 87 लोगों की आरटीपीसीआर की जांच के लिए भी नमूने लिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. जिन चार रैन बसेरों में जांच हुई, उसमें कचहरी बस स्टेशन, जटेपुर, बशारतपुर और मेडिकल कॉलेज का रैन बसेरा शामिल था.

रैन बसेरों में कोविड की जांच
इस संबंध में सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर यह अभियान रात के समय में अभी आगे भी चलेगा, जिससे कोरोना की रोकथाम में और मदद मिल सके. साथ ही इसके संक्रमण को फैलने से भी रोका जा सके. उन्होंने कहा कि क्योंकि रैन बसेरों में लोग जगह-जगह से आकर ठहरते हैं. ऐसे में उनकी जांच तमाम लोगों के लिए मददगार हो सकती है. साथ ही जिस रैन बसेरा में कोई मामला मिल जाएगा, उसका सेनेटाइजेशन भी कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.