ETV Bharat / state

STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 लाख का इनामी परवेज ढेर - चिलुआताल थाना क्षेत्र में मुठभेड़

गोरखपुर में मुठभेड़.
गोरखपुर में मुठभेड़.
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 6:34 PM IST

17:01 June 06

शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

गोरखुपर में मुठभेड़.

गोरखपुरः एक बार फिर हत्या और रंगदारी के फिराक में जुटा अंबेडकरनगर का कुख्यात बदमाश और खान मुबारक का शूटर परवेज इस बार अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाया. गोरखपुर में इस बदमाश को STF ने मुठभेड़ में रविवार को मार गिराया. STF से हुई मुठभेड़ में मारे गए परवेज पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित था. परवेज बसपा नेता जुगराम मेहंदी की हत्या में वांछित था. 

परवेज के लिए एसटीएफ ने बिछाया था जाल
एसटीएफ की ऐसी जानकारी मिली थी कि परवेज रविवार को गोरखपुर के रास्ते अम्बेडकरनगर जाने वाला है. वह वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक था. इस सूचना पर STF अलर्ट हो गई और जाल बिछाकर बैठ गई. दोपहर को परवेज चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहा पुल के पास पुलिस को संदिग्ध स्थिति में नजर आया तो पुलिस ने उसे घेर लिया. इसके बाद वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया. बदमाश का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

साथी के साथ अंबेडकरगर जा रहा था परवेज
एसटीएफ को परवेज के महराजगंज जिले की तरफ से गोरखपुर में आने की सूचना एसटीएफ यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को मिली थी. परवेज अंबेडरकरनगर जिले के एक व्यापारी से रंगदारी मांगा था, जिसे लेने के जा रहा था. सत्यप्रकाश सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद संभावित लोकेशन चिउटहा पुल के पास पहुंच गए. इसी दौरान परवेज बाइक से अपने एक साथी के साथ आ रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोका तो फायरिंग कर कुदरिया बंधे की तरफ भाग निकला. पीछा करने पर परवेज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में परवेज के सीने और पैर में गोली लगी. जबकि बाइक चला रहा बदमाश फरार हो गया. इसके बाद परवेज को गंभीर स्थिति में एसटीएफ ने सीएचसी जंगल कौड़‍िया ले गई, जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डाक्टरों ने परवेज को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में शातिर बदमाश के ढेर होने की खबर मिलते ही एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ कैंपियरगंज पहुंच गए. घटनास्थल पर जिले के एसएसपी दिनेश कुमार भी पहुंच रहे हैं.

नेपाल से वसूली का सिंडिकेट चला रहा था परवेज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परवेज नेपाल में रहकर वसूली का सिंडिकेट चला रहा था. कुख्यात अपराधी परवेज पुत्र सुबराती निवासी मख्दूममनगर अंबेडकर नगर का रहने वाला था. परवेज के पास से पुलिस को एक 32 एमएम पिस्टल, एक 9 एमएम पिस्टल, कई कारतूस और 500 रुपये बरामद हुआ है. ये सभी सामान एक बैग में जरूरत के सामान के साथ रखा हुआ था. परवेज पर हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनों मुकदमे थाना अलीगंज ओर हंसवर थाना में दर्ज हैं.
 

यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में छत से आग लगाकर कूदी महिला, मौत

17:01 June 06

शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

गोरखुपर में मुठभेड़.

गोरखपुरः एक बार फिर हत्या और रंगदारी के फिराक में जुटा अंबेडकरनगर का कुख्यात बदमाश और खान मुबारक का शूटर परवेज इस बार अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाया. गोरखपुर में इस बदमाश को STF ने मुठभेड़ में रविवार को मार गिराया. STF से हुई मुठभेड़ में मारे गए परवेज पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित था. परवेज बसपा नेता जुगराम मेहंदी की हत्या में वांछित था. 

परवेज के लिए एसटीएफ ने बिछाया था जाल
एसटीएफ की ऐसी जानकारी मिली थी कि परवेज रविवार को गोरखपुर के रास्ते अम्बेडकरनगर जाने वाला है. वह वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक था. इस सूचना पर STF अलर्ट हो गई और जाल बिछाकर बैठ गई. दोपहर को परवेज चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहा पुल के पास पुलिस को संदिग्ध स्थिति में नजर आया तो पुलिस ने उसे घेर लिया. इसके बाद वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया. बदमाश का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

साथी के साथ अंबेडकरगर जा रहा था परवेज
एसटीएफ को परवेज के महराजगंज जिले की तरफ से गोरखपुर में आने की सूचना एसटीएफ यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह को मिली थी. परवेज अंबेडरकरनगर जिले के एक व्यापारी से रंगदारी मांगा था, जिसे लेने के जा रहा था. सत्यप्रकाश सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद संभावित लोकेशन चिउटहा पुल के पास पहुंच गए. इसी दौरान परवेज बाइक से अपने एक साथी के साथ आ रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोका तो फायरिंग कर कुदरिया बंधे की तरफ भाग निकला. पीछा करने पर परवेज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में परवेज के सीने और पैर में गोली लगी. जबकि बाइक चला रहा बदमाश फरार हो गया. इसके बाद परवेज को गंभीर स्थिति में एसटीएफ ने सीएचसी जंगल कौड़‍िया ले गई, जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डाक्टरों ने परवेज को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में शातिर बदमाश के ढेर होने की खबर मिलते ही एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ कैंपियरगंज पहुंच गए. घटनास्थल पर जिले के एसएसपी दिनेश कुमार भी पहुंच रहे हैं.

नेपाल से वसूली का सिंडिकेट चला रहा था परवेज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परवेज नेपाल में रहकर वसूली का सिंडिकेट चला रहा था. कुख्यात अपराधी परवेज पुत्र सुबराती निवासी मख्दूममनगर अंबेडकर नगर का रहने वाला था. परवेज के पास से पुलिस को एक 32 एमएम पिस्टल, एक 9 एमएम पिस्टल, कई कारतूस और 500 रुपये बरामद हुआ है. ये सभी सामान एक बैग में जरूरत के सामान के साथ रखा हुआ था. परवेज पर हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनों मुकदमे थाना अलीगंज ओर हंसवर थाना में दर्ज हैं.
 

यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में छत से आग लगाकर कूदी महिला, मौत

Last Updated : Jun 6, 2021, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.