गोरखपुरः जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला दुर्गा मंदिर की केयरटेकर थी. मौके पर मंदिर का दानपत्र भी टूटा मिला है. आशंका जताई जा रही है कि चोरी के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या की गई है. मौके पर एडीजी-डीआईजी ने जाकर मुआयना किया. साथ ही एडीजी ने घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है.
बता दें, कि कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चार फाटक रोड पर स्थित दुर्गा मंदिर की रखवाली करने वाली कैलाशी देवी (80) की मौत हो गई. मृतक के शरीर से चेन व कड़ा भी गायब हैं. उनके पास से मंदिर की चाबी लेकर चोर दानपात्र भी उठा ले गए. घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे. रविंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है.
पढ़ेंः कुशीनगर: पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ में तीन को लगी गोली, हुए गिरफ्तार.
सीओ श्यामदेव विंद ने बताया कि थाना शाहपुर के बिछिया की मूल निवासी कैलाशी पत्नी स्व. रामशरण चार फाटक रोड पर छप्पर में रहती थी. साथ ही सामने स्थित मंदिर के रख रखाव करती थी. वह छप्पर के नीचे ही गुटखा, चाय आदि बेचा करती थी. आज सुबह उनका शव बिस्तर पर पड़ा था. उधर से गुजर रही दो महिलाओं ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप