गोरखपुरः बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने प्राथमिक विद्यालयों की ओर ध्यानाकर्षित करने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की. बीएसए के निर्देश पर ग्राम पंचायत अशरफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं बीएसए भूपेन्द्र नारयण सिंह रहे. कार्यक्रम में बीएसए ने पुरातन के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेन्द्र नारयण सिंह ने कहा-
- पुरातन की पढ़ाई खलिहानों में ढिबरी के रोशनी में होती थी.
- आज आधुनिक तकनीकि से रोशनी और आवश्यक साधन भरपूर उपलब्ध हैं.
- उपस्थित शिक्षकों से आवाहन किया कि वह लोग भी प्राथमिक शिक्षा की गौरवमई परंपरा को बनाए रखें, इससे बड़ा शिक्षकों के लिए न ही कोई धर्म है और न ही कोई पूजा.
मुख्यमंत्री के दिए गए निर्देश के क्रम में आज यहां पहला सम्मेलन प्रारम्भ हुआ. इसके बाद मुझे उम्मीद है कि सभी विद्यालयों में इस तरह से लोगों में जागृति पैदा करेंगे. लोग अपने मूल विद्यालयों से जुड़ेंगे और साथ ही विकास के बारे में सोचेंगे.
-भूपेन्द्र नारायण सिंह, बीएसए, गोरखपुर