गोरखपुर: कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर स्थित ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्साकर्मियोंं का प्रबंध किया गया है. वहीं आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तीन माह हेतु संविदा पर नियुक्ति के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसके तहत 7 अप्रैल 2020 को कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू हुआ, जिसमें 9 चिकित्सकों ने भाग लिया.
![गोरखपुर समाचार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-03-walk-in-interviwe-for-doctors-nurse-visual-7201177_09042020182612_0904f_1586436972_113.jpg)
9 अप्रैल को संविदा पर पैरामेडिकल स्टॉफ के 80 पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में कुल 443 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान उचित सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की गई. साथ ही साथ इस दौरान उपस्थित सभी रेलकर्मियों और अभ्यर्थियों ने भी फेस मास्क लगाए रखा. लोगों द्वारा उचित सोशल डिस्टेनसिंग अपनाने एवं मास्क पहनने के लिए आवश्यक प्रबंध किया गया था.
![गोरखपुर समाचार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-03-walk-in-interviwe-for-doctors-nurse-visual-7201177_09042020182612_0904f_1586436972_620.jpg)
ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में कोरोना से निपटने के लिए आइसोलेशन/क्वारंटाइन वॉर्ड बनाए गए हैं. यहां पर वेंटीलेटर सहित चिकित्सा के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी निरंतर अच्छा कार्य कर रहे हैं. आने वाले समय मे इनकी कमी न हो इस लिहाज से संविदा पर नियुक्ति की व्यवस्था की जा रही है. रेलवे संकट की इस घड़ी में कई तरह से अपनी तैयारियों में जुटा है, जहां कई कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है. वहीं मरीजों के भर्ती के बाद डॉक्टर्स और नर्स की कमी न हो इसके लिए तीन माह के लिए संविदा पर तैनाती का साक्षात्कार पूर्ण हुआ है. परिणाम भी जल्द घोषित हो जाएगा.