ETV Bharat / state

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे का बजट हुआ 2943 करोड़, विकास योजनाओं का हुआ इंतजाम

इस बजट पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह रेलवे के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:53 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे का बजट हुआ 2943 करोड़

गोरखपुर: मोदी सरकार के बजट से पूर्वोत्तर रेलवे के खजाने में 2943 करोड़ रुपये मिले हैं. कोई नई परियोजना एनईआर की झोली में नहीं आई है. प्राप्त धनराशि से चल रही परियोजनाएं पूर्ण होंगी तो रेल लाइनों के दोहरी और तिहरीकरण का कार्य भी गति पकड़ेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे का बजट हुआ 2943 करोड़
  • कर्मचारी कल्याण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में यह धनराशि काफी कारगर सिद्ध होगी.
  • बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर नई रेल लाइन के लिए 10 करोड़.
  • डोमिनगढ़-कुसम्ही तीसरी लाइन के लिए 16 करोड़ का बजट आवंटित है.
  • पिछले बजट के मुकाबले पूर्वोत्तर रेलवे को इस बार 65 करोड़ रुपये कम मिले हैं.
  • मऊ से गाजीपुर होते हुए ताड़ीघाट तक कुल 51 किलोमीटर में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किलोमीटर की दूरी पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • गोरखपुर में डोमिनगढ़ से कैंट स्टेशन होते हुए कुसम्ही स्टेशन तक तीसरी लाइन बिछाई जाएगी.

जिन मदों में धन मिला है उसमें नई लाइन निर्माण के लिए 226.30 करोड़. आमान परिवर्तन के लिए 225.10 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 902 करोड़, संरक्षा कार्य के लिए 176.63 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 457 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 41. 24 करोड़ और यात्री सुविधा के लिए 186 करोड रुपये पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हुए हैं.

यह रेलवे के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खास बात यह है की सुरक्षा, संरक्षा के साथ कर्मचारी कल्याण और दोहरीकरण से लेकर तीसरी लाइन के बिछाने पर भी जोर दिया गया है.
-पंकज कुमार सिंह, सीपीआर

गोरखपुर: मोदी सरकार के बजट से पूर्वोत्तर रेलवे के खजाने में 2943 करोड़ रुपये मिले हैं. कोई नई परियोजना एनईआर की झोली में नहीं आई है. प्राप्त धनराशि से चल रही परियोजनाएं पूर्ण होंगी तो रेल लाइनों के दोहरी और तिहरीकरण का कार्य भी गति पकड़ेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे का बजट हुआ 2943 करोड़
  • कर्मचारी कल्याण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में यह धनराशि काफी कारगर सिद्ध होगी.
  • बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर नई रेल लाइन के लिए 10 करोड़.
  • डोमिनगढ़-कुसम्ही तीसरी लाइन के लिए 16 करोड़ का बजट आवंटित है.
  • पिछले बजट के मुकाबले पूर्वोत्तर रेलवे को इस बार 65 करोड़ रुपये कम मिले हैं.
  • मऊ से गाजीपुर होते हुए ताड़ीघाट तक कुल 51 किलोमीटर में 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर 80 किलोमीटर की दूरी पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • गोरखपुर में डोमिनगढ़ से कैंट स्टेशन होते हुए कुसम्ही स्टेशन तक तीसरी लाइन बिछाई जाएगी.

जिन मदों में धन मिला है उसमें नई लाइन निर्माण के लिए 226.30 करोड़. आमान परिवर्तन के लिए 225.10 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 902 करोड़, संरक्षा कार्य के लिए 176.63 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 457 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 41. 24 करोड़ और यात्री सुविधा के लिए 186 करोड रुपये पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हुए हैं.

यह रेलवे के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खास बात यह है की सुरक्षा, संरक्षा के साथ कर्मचारी कल्याण और दोहरीकरण से लेकर तीसरी लाइन के बिछाने पर भी जोर दिया गया है.
-पंकज कुमार सिंह, सीपीआर

Intro:गोरखपुर। मोदी सरकार-2 के बजट से पूर्वोत्तर रेलवे के खजाने में 2943 करोड़ रुपए मिला है लेकिन कोई नई परियोजना एनईआर की झोली में नहीं आई है। प्राप्त धनराशि से चल रही परियोजनाएं पूर्ण होंगी तो रेल लाइनों के दोहरी और तिहरीकरण का कार्य भी गति पकड़ेगा। संरक्षा, सुरक्षा, रेल पथ नवीनीकरण, कर्मचारी कल्याण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में यह धनराशि काफी कारगर सिद्ध होगी। जिन प्रमुख परियोजनाओं पर काम होगा उसमें बहराइच- श्रावस्ती -बलरामपुर नई रेल लाइन के लिए 10 करोड़ और डोमिनगढ़- कुसम्ही तीसरी लाइन के लिए 16 करोड़ का बजट आवंटित है।

नोट--कम्पलीट पैकेज,, वॉइस ओवर अटैच है।


Body:धन आवंटन की बात करें तो पिछले बजट के मुकाबले पूर्वोत्तर रेलवे को इस बार 65 कौन पर कम मिले हैं। जिन मदों में धन मिला है उसमें नई लाइन निर्माण के लिए 226.30 करोड़। आमान परिवर्तन के लिए 225.10 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 902 करोड़, संरक्षा कार्य के लिए 176.63 करोड़, रेल पथ नवीनीकरण के लिए 457 करोड़, कर्मचारी कल्याण के लिए 41. 24 करोड़ और यात्री सुविधा के लिए 186 करोड रुपए पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हुए हैं। इस बजट पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह रेलवे के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खास बात यह है की सुरक्षा, संरक्षा के साथ कर्मचारी कल्याण और दोहरीकरण से लेकर तीसरी लाइन के बिछाने पर भी जोर दिया गया है।

बाइट--पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर
बाइट--राजदीप यादव, यात्री


Conclusion:इस बजट के तहत जिन नई रेल लाइनों पर धन खर्च होगा उसमें पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में मऊ से गाजीपुर होते हुए ताड़ीघाट तक कुल 51 किलोमीटर में 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार बहराइच-श्रावस्ती- बलरामपुर 80 किलोमीटर की दूरी पर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वही अन्य चल रही परियोजनाओं के लिए जो धन मिला है वह ऊंट के मुंह में जीरा ही है। गोरखपुर में डोमिनगढ़ से कैंट स्टेशन होते हुए कुसम्ही स्टेशन तक तीसरी लाइन बिछाई जाएगी। जिससे गोरखपुर में ट्रेनों के बढ़ते हुए दबाव को कम करते हुए उन्हें तेजी के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों और राजधानी दिल्ली की ओर रवाना किया जा सके।

क्लोजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.