गोरखपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जिला कारागार गोरखपुर में कैदियों से मुलाकात करने पहुंचने वालों लोगों के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
गोरखपुर जिला जेल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई जागरूकता या बचाव की व्यवस्था नहीं की गई है. जेल में कैदियों से मुलाकात करने आए उनके परिजनों को भी जागरूक नहीं किया गया है. ऐसे में अगर कोई भी वायरस से संक्रमित हुआ और वह बिना किसी बचाव के कैदियों से मुलाकात करता है तो यह बीमारी पूरे जेल में फैलने का अंदेशा रहेगा.
इस संबंध में जब जिला जेल अधीक्षक से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने सीधे तौर पर मना करते हुए इसके लिए सीएमओ से बात करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- गोरखपुरः कोरोना वायरस से राहत के लिए हिन्दुओं ने की पूजा, मुस्लिमों ने मांगी दुआ