ETV Bharat / state

गोरखपुर: MMMTU की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, नीतीश मौर्या बने टॉपर - MMMTU की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

यूपी के गोरखपुर जिले में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस प्रवेश परीक्षा में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए नीतीश मौर्य ने टॉप किया है, वहीं एमएससी कैटेगरी की परीक्षाओं में राधिका पासवान ने बाजी मारी है.

MMMTU की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
MMMTU की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:22 PM IST

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आठ अगस्त को आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार दो सितंबर को घोषित कर दिया गया. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की मौजूदगी में परीक्षा समिति से जुड़े अधिकारियों ने परीक्षा परिणाम घोषित किया. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई गई और मीडिया में भी यह जानकारी ऑनलाइन माध्यम से दी गई. इस प्रवेश परीक्षा में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए नीतीश मौर्य ने टॉप किया है, वहीं एमएससी कैटेगरी की परीक्षाओं में राधिका पासवान ने बाजी मारी है. विश्वविद्यालय बहुत जल्द सफल हुए इन परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करेगा.

परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते कुलपति
महत्वपूर्ण बिंदु
  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित.
  • प्रवेश परीक्षा में संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई गई.
  • विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करेगा.

विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में कुल 40 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी, जिसमें कुल 18487 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. बीटेक प्रथम वर्ष के लिए कुल 9080 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए, वहीं बीटेक सेकंड ईयर लेटरल एंट्री के लिए 1651 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसी प्रकार बीबीए में कुल 149 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, वहीं एमबीए में 353 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

एमसीए में 377, एमटेक में 459 और एमएससी में 109 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. विश्वविद्यालय के पास कुल 15 सौ से ज्यादा सीटें हैं, जिनमें काउंसलिंग के आधार पर सफल हुए इन अभ्यर्थियों का चयन होगा. अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर डाल दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी लॉगइन-पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं.

शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई गई और परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन ही घोषित किया गया. कुलपति ने कहा है कि काउंसलिंग के माध्यम से अंतिम रूप से प्रवेश के लिए चयनित किए जाने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 7 विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त आरक्षण नियमों के अनुकूल प्रवेश दिया जाएगा.

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आठ अगस्त को आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुधवार दो सितंबर को घोषित कर दिया गया. कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की मौजूदगी में परीक्षा समिति से जुड़े अधिकारियों ने परीक्षा परिणाम घोषित किया. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई गई और मीडिया में भी यह जानकारी ऑनलाइन माध्यम से दी गई. इस प्रवेश परीक्षा में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए नीतीश मौर्य ने टॉप किया है, वहीं एमएससी कैटेगरी की परीक्षाओं में राधिका पासवान ने बाजी मारी है. विश्वविद्यालय बहुत जल्द सफल हुए इन परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करेगा.

परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते कुलपति
महत्वपूर्ण बिंदु
  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित.
  • प्रवेश परीक्षा में संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई गई.
  • विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करेगा.

विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में कुल 40 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी, जिसमें कुल 18487 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. बीटेक प्रथम वर्ष के लिए कुल 9080 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए, वहीं बीटेक सेकंड ईयर लेटरल एंट्री के लिए 1651 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसी प्रकार बीबीए में कुल 149 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, वहीं एमबीए में 353 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

एमसीए में 377, एमटेक में 459 और एमएससी में 109 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. विश्वविद्यालय के पास कुल 15 सौ से ज्यादा सीटें हैं, जिनमें काउंसलिंग के आधार पर सफल हुए इन अभ्यर्थियों का चयन होगा. अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर डाल दिया गया है, जिसे अभ्यर्थी लॉगइन-पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं.

शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई गई और परीक्षा परिणाम भी ऑनलाइन ही घोषित किया गया. कुलपति ने कहा है कि काउंसलिंग के माध्यम से अंतिम रूप से प्रवेश के लिए चयनित किए जाने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 7 विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त आरक्षण नियमों के अनुकूल प्रवेश दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.