गोरखपुरः शहर के युवा एवं अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह अफ्रीका महाद्वीप के पांचवीं सबसे ऊंची चोटी ' माउंट मेरु'(ऊंचाई 14968 फिट) को फतह कर वहां भारत का गौरवशाली तिरंगा ध्वज फहराया है. माउंट मेरु को फतह करने के लिए 26 दिसंबर को नीतीश मुंबई से रवाना हुए थे. 27 दिसंबर को तंजानिया में पहुंचकर वहां पर सभी जरूरत के दस्तावेज जमाकर परमिट प्राप्त कर दिन के 12:30 बजे से उन्होंने चढ़ाई की शुरुवात की और शाम 5.30 बजे पर बेस कैंप पहुंचे, जो 14 किलोमीटर था. अगले दिन सुबह 8:00 बजे कैंप दो के लिए चढ़ाई शुरू की और दोपहर 12:30 बजे 3500 मीटर की ऊंचाई के दो पर पहुंच गया और 29 तारीख को मध्यरात्रि 1ः20 बजे अंतिम शिखर की चढ़ाई के लिए निकल गया था, लेकिन रास्ता कठिनाइयों भरा था.
तेज तूफानी हवा और कठिन चढ़ाई रास्ते का रोड़ा बन रही थी, लेकिन नए साल से पहले यह कीर्तिमान हाशिल करना था. इसलिए सभी बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए, अपने लक्ष्य पर सुबह 6:20 पर पहुंचकर भारत का गौरवशाली तिरंगा अफ्रीका महाद्वीप की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु पर फहराया. उन्होंने शिक्षा सबका अधिकार एवं बाल विवाह मुक्त भारत का जागरूकता संदेश दिया. नीतीश ने यह मिशन 42 घंटे में पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.
पर्वतारोही नीतीश सिंह के इस मिशन के लिए महाराष्ट्र सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने अपने आवास पर भारत का गौरवशाली तिरंगा झंडा भेट किया था. साथ मे मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे थे. नीतीश ने अपनी इस सफलता को गोरखपुर की मीडिया को शेयर किया है.
इस मिशन में एजे इंटरनेशनल स्कूल (AJ International School) के साथ मिलकर नीतीश सिंह जितने मीटर पहाड़ की चढ़ाई की है. उतने बच्चों को गोरखपुर में पेंसिल प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को पेंसिल वितरण करेंगे. नीतीश का मानना है कि शिक्षा सबको जरूरी है एवं शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. हाल ही में नीतीश ने माउंट फ्रेंडशिप पिक की चढ़ाई की थी, लेकिन गाइड को चोट लगने की वजह से मात्र 100 मीटर की चढ़ाई छोड़कर नीचे चले आए थे.
अभी तक इन चोटियों पर लहराया तिरंगा एवं जन जागरूकता के लिए संदेश
1. 2016 में दिल्ली में 1 साल का प्रशिक्षण लिया.
2. 2018 में माउंट एवरेस्ट पर 17598 फिट बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया.
3. 2018 लेह लद्दाख स्थित माउंट स्टॉक कांगड़ी 6124 मीटर एवं सर्व शिक्षा अभियान, सब पढ़ें सब बढ़ें का संदेश दिया.
4. 2019 अरुणाचल प्रदेश स्थित मीराथांग ग्लेशियर 16600 फीट.
5. 2019 मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइंबिंग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.
6. 2020 माउंट रूद्र गैरा उत्तराखंड 19081 फिट.
7. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा चुके हैं.
8. यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहरा चुके हैं.
पढ़ेंः गोल्फ कार्ट पर QR कोड से मिल रहा ताजमहल का टिकट, अब कोई VIP एंट्री नहीं