गोरखपुर: रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को वीडियो लिंक के माध्यम से 'नौगढ़' रेलवे स्टेशन के बदले नाम 'सिद्धार्थनगर' का लोकार्पण किया. अब यह स्टेशन परिवर्तित नाम सिद्धार्थनगर से जाना जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि नौगढ़ के पास स्थित लुम्बिनी महात्मा बुद्ध का जन्मस्थल है. उनके जीवन की घटनाओं से जुड़ी जन-आकांक्षाओं को देखते हुए नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर रखा गया है. रेल मंत्री ने कहा कि काफी संख्या में बौद्ध तीर्थयात्री लुम्बनी भ्रमण पर आते हैं. इस क्षेत्र को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है.
रेल मंत्री ने कहा कि खलीलाबाद से बहराइच वाया डुमरियागंज-उतरौला-बलरामपुर-श्रावस्ती 240 किमी. लम्बी नई रेल लाइन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है. इस परियोजना के पूरा होने से संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच और गोंडा जनपदों के विकास में तेजी आएगी. गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 6 वर्षों में 460 किमी. नई रेल लाइन का निर्माण, 531 किमी. दोहरीकरण और 489 किमी. आमान परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया. इसी प्रकार 4,682 किमी. रेलपथ का विद्युतीकरण भी पूरा किया गया.
साथ ही अनारक्षित समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में सभी 1,404 अनारक्षित समपारों को समाप्त किया गया. गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 6 वर्षों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 10 हजार 6 सौ करोड़ रुपये के बजट का आवंटन किया, जो उससे पूर्व के वर्षों से लगभग नौगुना अधिक है. रेल मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण यात्री गाड़ियों का संचलन बंद करना पड़ा, लेकिन देश में खाद्य एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों एवं पार्सल गाड़ियों का संचलन निर्बाध रूप से जारी रहा, जिससे लोगों तक आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हो सकी.
मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग को देखते हुए जिला मुख्यालय स्टेशन नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर रखा गया है. यह क्षेत्र ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध है. कार्यक्रम को यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. इस अवसर पर वेब लिंक के माध्यम से विधायक श्याम धनी, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एलसी त्रिवेदी एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया.