ETV Bharat / state

100 बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई, 154 करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा के नेतृत्व में जोन की पुलिस ने अब तक 1,054 बदमाशों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. वहीं, 3,239 बदमाशों को जेल भेजा गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खुश एडीजी जोन ने कई अफसरों को बेहतर काम के लिए प्रोत्साहित भी किया है.

154 करोड़ की संपत्ति जब्त
154 करोड़ की संपत्ति जब्त
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:43 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी के निर्देश पर गोरखपुर जोन में पिछले तीन सालों में अब तक 100 लोगों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही अपराध से कमाई गई बदमाशों की 154 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी पुलिस ने जब्त किया है. पिछले 3 साल में 1,054 पर गैंगस्टर की कार्रवाई और 3,239 बदमाशों को जेल भेजने का कार्य जोन पुलिस ने किया है.

100 बदमाशों पर कार्रवाई
तीन साल में गोरखपुर जोन की पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई तो की है, साथ ही अपराध के जरिए उनकी कमाई गई संपत्ति को भी जब्त किया है. अभी कार्रवाई की जद में कई और बदमाश भी आने वाले हैं, उनकी सूची भी तैयार कर ली गई है. एडीजी जोन दावा शेरपा ने बताया कि गोरखपुर जोन के 11 जिलों के पिछले 3 साल के भीतर 100 बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. रासुका की कार्रवाई में गोरखपुर जोन का देवीपाटन क्षेत्र सबसे आगे रहा है. यहां के गोंडा जिले में सबसे ज्यादा 33 बदमाशों पर रासुका लगी है.

154 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
बहराइच में 27 तो बलरामपुर और श्रावस्ती में पांच-पांच बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. इन जिलों में ही 70 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है. गोरखपुर परिक्षेत्र में 28 पर रासुका लगाई गई है. गोरखपुर जिले में 11, देवरिया में 10 और महराजगंज में 7 के खिलाफ कार्रवाई शामिल है. कार्रवाई के तहत अपराध की दुनिया से कमाई गई बदमाशों की अकूत संपत्ति लगभग 154 करोड़ को भी जब्त किया गया है.

578 मुकदमे दर्ज किए गए
20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2021 तक गोरखपुर परिक्षेत्र के जिलों में 578 मुकदमे दर्ज किए गए. 1,728 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. 76 बदमाशों की संपत्ति जब्त की गई. इस अवधि में गैंगग्स्टर की कार्रवाई में गोरखपुर पुलिस सबसे आगे है. हालांकि, क्षेत्र के तीन अन्य जिले महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर भी बदमाशों की गिरफ्तारी के मामले में आगे हैं. सबसे ज्यादा देवरिया में ट्रांजिस्टर के 520 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गोरखपुर पुलिस गैंगस्टर के 16 आरोपियों की 54 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट प्रशासन को दे चुकी है. इस पर 11 की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है.

गोरखपुर: सीएम योगी के निर्देश पर गोरखपुर जोन में पिछले तीन सालों में अब तक 100 लोगों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही अपराध से कमाई गई बदमाशों की 154 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी पुलिस ने जब्त किया है. पिछले 3 साल में 1,054 पर गैंगस्टर की कार्रवाई और 3,239 बदमाशों को जेल भेजने का कार्य जोन पुलिस ने किया है.

100 बदमाशों पर कार्रवाई
तीन साल में गोरखपुर जोन की पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई तो की है, साथ ही अपराध के जरिए उनकी कमाई गई संपत्ति को भी जब्त किया है. अभी कार्रवाई की जद में कई और बदमाश भी आने वाले हैं, उनकी सूची भी तैयार कर ली गई है. एडीजी जोन दावा शेरपा ने बताया कि गोरखपुर जोन के 11 जिलों के पिछले 3 साल के भीतर 100 बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. रासुका की कार्रवाई में गोरखपुर जोन का देवीपाटन क्षेत्र सबसे आगे रहा है. यहां के गोंडा जिले में सबसे ज्यादा 33 बदमाशों पर रासुका लगी है.

154 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
बहराइच में 27 तो बलरामपुर और श्रावस्ती में पांच-पांच बदमाशों पर रासुका की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. इन जिलों में ही 70 लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है. गोरखपुर परिक्षेत्र में 28 पर रासुका लगाई गई है. गोरखपुर जिले में 11, देवरिया में 10 और महराजगंज में 7 के खिलाफ कार्रवाई शामिल है. कार्रवाई के तहत अपराध की दुनिया से कमाई गई बदमाशों की अकूत संपत्ति लगभग 154 करोड़ को भी जब्त किया गया है.

578 मुकदमे दर्ज किए गए
20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2021 तक गोरखपुर परिक्षेत्र के जिलों में 578 मुकदमे दर्ज किए गए. 1,728 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. 76 बदमाशों की संपत्ति जब्त की गई. इस अवधि में गैंगग्स्टर की कार्रवाई में गोरखपुर पुलिस सबसे आगे है. हालांकि, क्षेत्र के तीन अन्य जिले महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर भी बदमाशों की गिरफ्तारी के मामले में आगे हैं. सबसे ज्यादा देवरिया में ट्रांजिस्टर के 520 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गोरखपुर पुलिस गैंगस्टर के 16 आरोपियों की 54 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की रिपोर्ट प्रशासन को दे चुकी है. इस पर 11 की संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.