ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अनशनकारी प्रोफेसर का किया समर्थन, बोले- DDU कुलपति के भ्रष्टाचार को सदन में उठाऊंगा - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) में कुलपति के भ्रष्टाचार के मामले में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आंदोलन कर रहे प्रोफेसर का समर्थन (Naresh Uttam Patel supported ddu professor) किया है.

Etv Bharat
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अनशनकारी प्रोफेसर का किया समर्थन
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 8:28 PM IST

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ अनशन पर बैठे हिंदी विभाग के प्रो. कमलेश गुप्ता को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का समर्थन (Naresh Uttam Patel supported ddu professor) मिला है. मौके पर पहुंचे नरेश उत्तम ने कहा है कि प्रोफेसर कमलेश भ्रष्टाचार के जिस मामले को लेकर आंदोलनरत हैं, उसकी आवाज वह विधानसभा सदन में भी उठाएंगे.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष पटेल सोमवार को डीडीयू के प्रशासनिक भवन पहुंचे. यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे प्रो. कमलेश गुप्त से मुलाकात की. प्रो. कमलेश के समर्थन में पहुंचे बुद्धिजीवियों ने नरेश उत्तम पटेल को विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और परिणाम की खामियां समेत अन्य समस्याएं बताई. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद सपा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सपा इस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाएगी. उनकी मांग होगी कि कुलपति के खिलाफ जिन मामलों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनशन कर रहे है, सरकार उसकी गंभीरता से जांच कराए. उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे प्रो. कमलेश गुप्त को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में सपा उनके साथ है.

बता दें कि सपा अध्यक्ष सोमवार को गोरखपुर में निजी दौरे पर थे. वह महाराजगंज जनपद के आनंद नगर विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी परशुराम निषाद के निधन के बाद उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे. इस दौरान सपा नेताओं ने उनसे विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार और आंदोलन कर रहे प्रोफेसर कमलेश के बारे में बताया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश से मिलने उनके अनशन स्थल पर पहुंचे. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अराजकता की चपेट में है. भाजपा सरकार में लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार चरम पर है. पूरे प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं से जनता भयभीत है. सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे शासन-प्रशासन पस्त है.

वहीं प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामले पर पटेल ने कहा कि पूरे राज्य में डेंगू बुखार की दहशत है. लोग डेंगू-मलेरिया बीमारी से परेशान है. अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. अब तो हाईकोर्ट ने भी इसके इलाज में हो रही लापरवाही पर चिंता जताई है. डेंगू बुखार के मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारे सरकारी अस्पतालों में दिखाई दे रही है. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज-दवा के नाम पर लूट मची है. इलाज के नाम पर मनमानी तरीके से वसूली करने की शिकायतें आ रही है. इस मामले में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा राज में भ्रष्टाचार महंगाई चरम पर है. कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है. महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामलों में पुलिसिया लापरवाही के चलते अवांछित तत्वों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. अब जनता ने भाजपा का असली चरित्र जान लिया है. भाजपा सरकार केवल धनी लोगों का ही साथ देती है, गरीब का नहीं. गरीबों की जिन्दगी भगवान भरोसे है.

यह भी पढ़ें: UP: गोरखपुर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का कमरा नंबर 16, जहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की पढ़ाई

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ अनशन पर बैठे हिंदी विभाग के प्रो. कमलेश गुप्ता को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का समर्थन (Naresh Uttam Patel supported ddu professor) मिला है. मौके पर पहुंचे नरेश उत्तम ने कहा है कि प्रोफेसर कमलेश भ्रष्टाचार के जिस मामले को लेकर आंदोलनरत हैं, उसकी आवाज वह विधानसभा सदन में भी उठाएंगे.

सपा के प्रदेश अध्यक्ष पटेल सोमवार को डीडीयू के प्रशासनिक भवन पहुंचे. यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे प्रो. कमलेश गुप्त से मुलाकात की. प्रो. कमलेश के समर्थन में पहुंचे बुद्धिजीवियों ने नरेश उत्तम पटेल को विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा और परिणाम की खामियां समेत अन्य समस्याएं बताई. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद सपा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सपा इस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाएगी. उनकी मांग होगी कि कुलपति के खिलाफ जिन मामलों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनशन कर रहे है, सरकार उसकी गंभीरता से जांच कराए. उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे प्रो. कमलेश गुप्त को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में सपा उनके साथ है.

बता दें कि सपा अध्यक्ष सोमवार को गोरखपुर में निजी दौरे पर थे. वह महाराजगंज जनपद के आनंद नगर विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी परशुराम निषाद के निधन के बाद उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे. इस दौरान सपा नेताओं ने उनसे विश्वविद्यालय में फैले भ्रष्टाचार और आंदोलन कर रहे प्रोफेसर कमलेश के बारे में बताया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश से मिलने उनके अनशन स्थल पर पहुंचे. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अराजकता की चपेट में है. भाजपा सरकार में लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार चरम पर है. पूरे प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं से जनता भयभीत है. सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे शासन-प्रशासन पस्त है.

वहीं प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामले पर पटेल ने कहा कि पूरे राज्य में डेंगू बुखार की दहशत है. लोग डेंगू-मलेरिया बीमारी से परेशान है. अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. अब तो हाईकोर्ट ने भी इसके इलाज में हो रही लापरवाही पर चिंता जताई है. डेंगू बुखार के मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारे सरकारी अस्पतालों में दिखाई दे रही है. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज-दवा के नाम पर लूट मची है. इलाज के नाम पर मनमानी तरीके से वसूली करने की शिकायतें आ रही है. इस मामले में कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा राज में भ्रष्टाचार महंगाई चरम पर है. कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है. महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामलों में पुलिसिया लापरवाही के चलते अवांछित तत्वों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. अब जनता ने भाजपा का असली चरित्र जान लिया है. भाजपा सरकार केवल धनी लोगों का ही साथ देती है, गरीब का नहीं. गरीबों की जिन्दगी भगवान भरोसे है.

यह भी पढ़ें: UP: गोरखपुर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का कमरा नंबर 16, जहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.