गोरखपुर: जिले के बेलघाट क्षेत्र में आम के पेड़ पर सैकड़ों चमगादड़ मृत अवस्था में लटके मिले हैं. इनमें से कुछ धीरे-धीरे कर जमीन पर गिर रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. राधा स्वामी सत्संग भवन के परिसर में स्थित आम के पेड़ पर यह घटना देखने को मिल रही है, जिसके बाद लोग हैरान हैं. कोरोना संक्रमण काल में इन चमगादड़ों की हुई मौतों ने वन विभाग और आस-पास के लोगों को परेशानी में डाल दिया है.
मृत चमगादड़ों का होगा पोस्टमार्टम
जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर वन विभाग के खजनी रेंज में यह घटना घटी है. प्रभागीय वन अधिकारी अविनाश कुमार से ईटीवी भारत की इस विषय पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए खजनी रेंज की वन विभाग टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है. सभी मरे हुए चमगादड़ों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.